मैक्लुस्कीगंज.
क्षेत्र के नावाडीह में 200 केवीए का ट्रांसफॉर्मर शुक्रवार को लगाया गया. गौरतलब हो कि मैक्लुस्कीगंज सबस्टेशन अंतर्गत नावाडीह गांव का ट्रांसफॉर्मर खराब हो गया था. जिससे पिछले चार दिनों से लोग अंधेरे में रहने को विवश थे. खलारी मंडल अध्यक्ष अनिल गंझू ने समस्या की जानकारी रांची सांसद सह रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ से की. उन्होंने विभाग को शीघ्र ट्रांसफॉर्मर लगाने को कहा. उक्त पहल के लिए रामसुंदर महतो, भोला प्रसाद, दिनेश प्रसाद, बासुदेव ठाकुर, ललकू ठाकुर, अजय ठाकुर, छोटू यादव, सुधीर सिन्हा, शिवनंदन यादव, प्रकाश यादव, मोहन गंझू, शिव यादव ने आभार जताया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है