मैक्लुस्कीगंज.
मैक्लुस्कीगंज सबस्टेशन अंतर्गत नावाडीह में लगा 200 केवीए का ट्रांसफॉर्मर पिछले दो दिनों से खराब है. जिसके चलते एक बड़ी आबादी अंधेरे में है. कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया है, लेकिन किसी का ध्यान नहीं है. ज्ञात हो कि पिछले दिनों हुई बारिश के बाद वज्रपात से ट्रांसफॉर्मर खराब हुआ था. बिजलीकर्मियों ने उसे दुरुस्त करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हुए. भाजपा कार्यकर्ताओं ने रांची सांसद सह रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ सहित बिजली विभाग के पदाधिकारियों को उक्त समस्या से निदान दिलाने का आग्रह किया है. उधर नावाडीह के स्कूली बच्चों ने ट्रांसफॉर्मर के समक्ष खड़े होकर जनप्रतिनिधियों से बिजली बहाल कराने की गुहार लगायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है