मैक्लुस्कीगंज.
कॉन्स्टेंट लीवेंस हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के तत्वावधान में सेवा मार्ग मध्य विद्यालय मैक्लुस्कीगंज परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में डॉ अनूप कुमार, डॉ प्रियंका, डॉ लोर्डविन, डॉ जाह्नवी, डॉ सरस्वती ने मैक्लुस्कीगंज व आसपास क्षेत्र से आये लगभग 200 ग्रामीणों की जांच कर निःशुल्क दवा व परामर्श दिया. चिकित्सक ने शिविर में ग्रामीणों व महिलाओं को धूप व बारिश के बीच बदलते मौसम व तापमान के उतार-चढ़ाव में अपने व परिजनों का विशेष ख्याल रखने की सलाह दी. चिकित्सकों ने कहा कि बुजुर्गों, शिशुओं, गर्भवती महिलाओं को अत्यधिक सतर्कता बरतनी है. ज्यादा हाई प्रोटीनवाली, तली-भूनी चीजों का सेवन से बचने की जरूरत है. शिविर के सफल आयोजन में फादर हुबेरतुस बेक, फादर देवनीस खेस, अस्पताल के कर्मियों ने सहयोग किया.सेवा मार्ग मध्य विद्यालय में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन
फोटो 1 – स्वास्थ्य जांच शिविर में उपस्थित चिकित्सक व अन्य.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है