रांची. डीपीएस रांची में शुक्रवार को 12वीं कक्षा में विज्ञान संकाय में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि डॉ मनीष रंजन (आइएएस) ने कहा कि यह मंच सिर्फ विद्यालय जीवन के अंत का नहीं, बल्कि एक ऐसे जीवन की शुरुआत का प्रतीक है जो आपके विकल्पों, चरित्र और प्रतिबद्धता का आकार लेगा. उन्होंने लक्ष्य, फोकस, भावनात्मक बुद्धिमत्ता, समर्पण, अनुशासन, आत्मविश्वास और समय पर कार्रवाई की महत्ता पर जोर दिया. उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे जीवन के हर पड़ाव में ईमानदारी और धैर्य बनाये रखें तथा साहस और विनम्रता के साथ भविष्य का सामना करें. प्रभात कुमार (आइजी स्पेशल ब्रांच) ने कहा कि असली सफलता केवल परिणामों में नहीं, बल्कि प्रयास की भावना, आगे बढ़ने की जिद और समाज में बदलाव लाने की क्षमता में है. प्राचार्या डॉ जया चौहान ने कहा कि विज्ञान संकाय से कुल 259 छात्रों ने 90 प्रतिशत से और उससे अधिक अंक प्राप्त किया है. उन्होंने कहा कि स्कूल केवल परीक्षाओं की तैयारी नहीं कराता है. स्कूल जीवन के लिए तैयार कराते हैं. उन्होंने छात्रों की सफलता में माता-पिता और शिक्षकों के योगदान की सराहना की. कार्यक्रम में नूपुर सिंह को द निशांत कुमार मेमोरियल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. नूपुर को 30 हजार नकद पुरस्कार और स्मृति चिह्न दिया गया. वहीं सभी 259 विद्यार्थियों को प्रतीक चिह्न और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है