नामकुम.
समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों की जांच व सहायक उपकरण वितरण शिविर प्रखंड कार्यालय में लगाया गया. मुख्य अतिथि राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन ने दीप जलाकर शिविर का शुभारंभ किया. शिविर में चयनित 28 दिव्यांग बच्चों के बीच व्हीलचेयर, वॉकर, श्रवण यंत्र का वितरण किया गया. वहीं 95 दिव्यांग बच्चों का चयन किया गया. जिन्हें अगले शिविर में उपकरण दिये जायेंगे. मुख्य अतिथि ने समावेशी शिक्षा के महत्व पर चर्चा की. कहा शिविर से प्राप्त उपकरणों से बच्चों को सुविधा होगी. जिससे समावेशी शिक्षा को और अधिक सशक्त बनाने में सहयोग मिलेगा. उन्होंने राज्य मॉडल संसाधन केंद्र नामकुम में दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष शौचालय व रैंप निर्माण कराने की बात कही. संचालन रिसोर्स शिक्षक रजनीगंधा व निवेदिता ने किया. मौके पर प्रखंड प्रमुख आशा कच्छप, बीडीओ विजय कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी जूही, एडीपीओ पंकज कुमार, एपीओ पंकज कुमार, अखिलेश कुमार, कल्पना तांती, विजय कुमार, डॉ मनीष कुमार आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है