24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi news : सीसीएल में 30 से 40 फीसदी वैधानिक पद रिक्त, कोल इंडिया ने भरने का दिया निर्देश

इन पदों के खाली रहने से सुरक्षा का खतरा बना रहता है. खनन के लिए इन पदों का भरा रहना जरूरी है.

रांची.

सीसीएल में 30 से 40 फीसदी वैधानिक (स्टेट्यूटरी) पद रिक्त हैं. इन पदों के खाली रहने से सुरक्षा का खतरा बना रहता है. डायरेक्टर जनरल माइंस सेफ्टी (डीजीएमएस) इन पदों को महत्वपूर्ण मानता है. खनन के लिए इन पदों का भरा रहना जरूरी है. इसमें ओवरमैन, माइनिंग सरदार, इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर, इलेक्ट्रिशियन और इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर के पद शामिल हैं. माइनिंग सरदार के 120 और इलेक्ट्रिशियन के 128 से अधिक पद रिक्त हैं. हर वर्ष कर्मी रिटायर भी हो रहे हैं. कोल इंडिया ने सभी कंपनियों को पत्र लिखकर वैधानिक पदों को जल्द भरने को कहा है. कंपनी प्रबंधन को निर्देश दिया है कि इन पदों को चिह्नित कर जल्द से जल्द भरने की कार्रवाई करें.

खनन सुरक्षा के लिए चिह्नित हैं ये पद

कोल इंडिया में इन पदों को खनन सुरक्षा के मद्देनजर चिह्नित किया गया है. इन्हीं पदों के आधार पर डीजीएमएस खदानों में खनन की अनुमति देता है. डीजीएमएस की अनुमति के बिना खनन संभव नहीं होता है. इस मामले में एटक नेता सह जेबीसीसीआइ सदस्य लखन लाल महतो ने कहा कि कंपनी में वैधानिक पद खाली है. बेरोजगार युवा प्रशिक्षण पाकर भट रहे हैं. इसको जल्द भरा जाना चाहिए. मजदूर यूनियन के प्रतिनिधि जेसीसी, सेफ्टी बोर्ड जैसे मंचों पर इन पदों को भरने की मांग उठाते रहे हैं. त्रिपक्षीय वार्ता में यह मुद्दा उठा था. 30 से 40 फीसदी तक वैधानिक पद खाली हैं. प्रबंधन को इसको गंभीरता से लेना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel