प्रतिनिधि, नामकुम.
प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों के अबुआ आवास योजना के 341 लाभुकों काे गृह प्रवेश कराया गया. टाटी पूर्वी पंचायत भवन में मुख्य अतिथि खिजरी विधायक की उपस्थिति में छह पंचायतों के 54 लाभुकों व अन्य 17 पंचायतों में 287 लाभुकों को जनप्रतिनिधियों ने कलश व चाबी देकर गृह प्रवेश कराया. विधायक ने कहा कि राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना अबुआ आवास योजना धरातल पर साकार हो रही है. झारखंड सरकार लाभुकों को प्रति आवास दो लाख रुपये व मनरेगा मजदूरी 25 हजार रुपये दिया जा रहा है. बीडीओ विजय कुमार ने कहा कि ग्रामीणों का सपना होता है कि उनका अपना पक्का घर हो. जिसे योजना के तहत पूरा किया जा रहा है. प्रखंड प्रमुख आशा कच्छप ने ग्रामीणों को जागरूक होकर सरकार की योजनाओं का लाभ लेने की अपील की. मौके पर प्रमुख आशा कच्छप, उप प्रमुख वीणा कुमारी, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि माधो कच्छप, शैलेश मिश्रा, माधुरी देवी, कृष्णा पाहन, नूतन पाहन, रेणू कुमारी, रमेश कुमार, मुकेश महतो आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है