रांची. ऑपरेशन सतर्क के तहत गुरुवार को आरपीएफ हटिया व फ्लाइंग टीम ने चेकिंग के दौरान हटिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-3 के फुट ओवर ब्रिज के पास से एक लाल रंग का ट्रॉली बैग बरामद किया. बैग के पास किसी व्यक्ति के नहीं होने पर संदेह के आधार पर टीम ने बैग की जांच की, तो उसमें से कुल 38 बोतल व्हिस्की मिला. जिसे उपनिरीक्षक एसके सिंह ने जब्त कर लिया. जब्त शराब की कीमत 12,500 रुपये है. कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जब्त शराब को उत्पाद विभाग रांची को सौंपा जायेगा. चेकिंग में एसआइ एसके सिंह के अलावा स्टाफ अमित कुमार सिन्हा, नमन सुरिन, प्रदीप व डीके जितरवाल शामिल थे.
राहगीर से लूट, ट्यूब लाइट से मारकर किया जख्मी
रांची. रातू रोड में गैलेक्सिया मॉल के पास तीन अपराधियों ने चाकू का भय दिखाकर व ट्यूब लाइट से मारकर हेसल निवासी श्याम सुंदर कुमार से 3500 रुपये, मोबाइल व बैग लूट लिया. इस संबंध में पीड़ित ने सुखदेवनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि 11 मार्च को सुबह करीब चार बजे रातू रोड न्यू मार्केट के समीप बस से उतर कर पैदल जा रहा था. इसी दौरान गैलेक्सिया मॉल के पास तीन लड़कों ने घेर लिया. एक ने चाकू निकाल कर सामान देने को कहा. विरोध करने पर दूसरे लड़के ने ट्यूब लाइट से चेहरे पर मार दिया. जिससे वह जख्मी होकर गिर पड़े. उसके बाद तीनों ने रुपये, मोबाइल व बैग लूट लिया. ट्यूब लाइट से आंख पर चोट लगने के कारण श्याम सुंदर का लालपुर के केसी मेमोरियल अस्पताल में ऑपरेशन कराया गया. पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है