रांची. लोअर बाजार थाना की पुलिस ने साधु के वेश में ठगी के आरोप में 36 वर्षीय मो राशिद योगी को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. वह मूल रूप से उत्तरप्रदेश के गोंडा जिला के टिकरिया गांव का रहने वाला है. उसके खिलाफ राम नगर डोमटोली निवासी अनिल राम ने लोअर बाजार थाना में केस दर्ज कराया है. अनिल राम के अनुसार एक जुलाई 2024 को एक साधु घर में आया ओर कहा कि मैं आपका वही बेटा हूं, जो 15 साल पहले लापता हो गया था. मैं अब जोगी बन गया हूं. अनिल राम के अनुसार, साधु ने गांव से लेकर परिवार तक के बारे में सबकुछ सही-सही बताया. उसने यह भी बताया कि आपके लापता बेटे का नाम छोटू कुमार ही था न. जिसके बाद उन्हें व उनके परिवार को विश्वास हो गया कि उनका लापता पुत्र ही साधु बनकर वापस आया है. इसके बाद उसने कहा कि यदि मुझे हमेशा के लिए घर में रखना है, तो साधु-संतों के लिए गोरखपुर में भंडारा अौर वस्त्र दान करने के साथ-साथ पीतल दान करना होगा. ऐसा करने से मेरा साधु वेश उतर जायेगा. इसके बाद मैं घर लौट जाऊंगा और हमेशा के लिए घर में रहकर घरेलू काम करूंगा. अनिल राम के अनुसार, उन्होंने परिवार के सदस्यों से विचार- विमर्श कर साधु को दो लाख रुपये दे दिये. पैसा लेकर साधु वहां से चला गया. लेकिन फोन पर संपर्क बनाये रखा. तीन दिन बाद वह वापस आया अौर कहा कि मेरे गुरु ने एक सप्ताह का समय दिया है, नहीं तो 14 वर्षों के लिए मुझे काला पत्थर की सजा मिलेगी. जल्दी से मुझे बेटा समझकर वापस बुला लीजिए. इसके बाद उसने दो लाख रुपये और लिया और वापस चला गया. बाद में उसने मोबाइल पर फोन कर गुरु दक्षिणा देने के नाम पर 10 हजार रुपये ऑनलाइन मंगवाया. 13 जुलाई 2024 को अंतिम बार बात होने पर उसने कहा कि मेरा काम हो गया है. इसके बाद उसने संपर्क नहीं किया. मोबाइल भी बंद कर लिया. अनिल राम के अनुसार, 20 मार्च 2025 को यू-ट्यूब पर सर्च के दौरान देखा कि वही साधु हजारीबाग जिला के पापरी गांव में किसी को ठगी का शिकार बना रहा है, तो इसकी सूचना पुलिस को दी. हजारीबाग के लोगों ने पकड़े गये उक्त ठग को चौपारण थाना को सौंप दिया था. जिसके बाद लोअर बाजार थाना की पुलिस वहां पहुंची और आरोपी को लाकर कार्रवाई की. मो राशिद ने बताया कि वह इसके पूर्व कई लोगों से ठगी कर कर पैसा अपने गांव भेज चुका है. उसके गांव में इस तरह से ठगी करने वाले कई लोग हैं. सभी लोग राज्य के विभिन्न इलाके में घूम-घूमकर ठगी की घटना को अंजाम देते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है