रांची.
ग्रामीण कार्य विभाग ने ग्रामीण सड़कों के निर्माण व मरम्मत के लिए 424 करोड़ रुपये दिये हैं. सारे जिलों को यह राशि आवंटित कर दी गयी है. इस राशि से ग्रामीण इलाकों में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़कों का निर्माण कराया जायेगा. वहीं, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत सड़कों की मरम्मत करायी जायेगी. दोनों कार्यों के लिए पैसे दे दिये गये हैं. इसमें ग्राम सड़क योजना के तहत 296 करोड़ दिये गये हैं. वहीं, सुदृढ़ीकरण योजना के लिए 128 करोड़ का आवंटन किया गया है. इसके साथ ही जिलों को तेजी से काम करने के निर्देश दिये गये हैं.सितंबर बाद ही शुरू हो सकेगा काम
अभी पूर्व में स्वीकृत योजनाओं पर काम किया जाना है. इन योजनाओं में से अधिकतर का टेंडर कर लिया गया है. शेष के लिए टेंडर निबटारा की प्रक्रिया की जा रही है. एग्रीमेंट व कार्य आदेश निर्गत करने में एक से दो माह लगेंगे. ऐसे में सितंबर के बाद ही सड़कों का काम शुरू हो सकेगा. इंजीनियरों ने बताया कि बरसात में काम करना संभव नहीं है. ऐसे में जिन योजनाओं का एग्रीमेंट हो गया है, उस पर भी काम शुरू कराना संभव नहीं है. सारे कार्य बरसात खत्म होने के बाद ही शुरू हो सकेंगे.नयी योजनाओं की स्वीकृति नहीं
इस वित्तीय वर्ष के लिए अब तक नयी योजनाएं नहीं ली जा सकी हैं. नयी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए अभी समय लगने वाला है, क्योंकि यह तय नहीं हो सका है कि किस विधानसभा में कितनी सड़क योजनाएं लेनी है. यह तय होने के बाद ही नयी योजनाओं की स्वीकृति होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है