: ऑपरेशन नारकोक्स के तहत आरपीएफ ने कार्रवाई की
: गिरफ्तार लोगों में एक ओड़िशा व दो औरगांबाद का निवासी
वरीय संवाददाता, रांची
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
मादक पदार्थों के अवैध कारोबार के खिलाफ ऑपरेशन नारकोक्स के तहत आरपीएफ की कार्रवाई जारी है. इस कड़ी में रांची रेलवे स्टेशन से 20 किलोग्राम और हटिया रेलवे स्टेशन से 25 किलोग्राम गांजा बरामद किये गये हैं. इसकी अनुमानित कीमत साढ़े चार लाख रुपये आंकी गयी है. मामले में ओडिशा के एक और बिहार के औरंगाबाद के दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरपीएफ कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ पोस्ट रांची, फ्लाइंग टीम रांची व सीआइबी रांची की संयुक्त टीम ने प्लेटफॉर्म संख्या-01 के फुट ओवर ब्रिज पर अभियान चलाया. यहां संदिग्ध स्थिति में एक व्यक्ति को भारी सामान के साथ खड़ा पाया. पूछताछ में उसकी पहचान दिघंबर बेहरा (53) के रूप में की गयी, जो ओडिशा का रहनेवाला है. उसके पास मौजूद दो बैगों की तलाशी ली गयी, तो 20 किलो गांजा बरामद किया, जो पैकेट में था. जो प्लास्टिक में लपेटा हुआ था. डीडी किट टेस्ट में बरामद सामग्री के गांजा होने की पुष्टि हुई. आरपीएफ उप निरीक्षक रवि शेखर ने गांजे को जब्त किया और आरोपी को जीआरपी रांची को सौंप दिया. वहीं हटिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-03 पर फुटओवर ब्रिज के पास दो संदिग्ध लाेगों को तीन पीठू बैग और एक ट्रॉली बैग के साथ देखा गया. पूछताछ में उनकी पहचान उमेश कुमार (32 ) और चंद्रदत्त कुमार (23) के रूप में की गयी. दोनों बिहार के औरंगाबाद के निवासी हैं. बैगों की तलाशी में 25 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह गांजा संबलपुर से लेकर अनुग्रह नारायण रोड पर राकेश कुमार को सौंपना था. बरामद गांजा एवं अन्य सामग्री को जब्त कर लिया गया. दोनों अभियुक्तों को जीआरपी हटिया को सुपुर्द कर दिया गया. जीआरपी हटिया में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है