24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political news : पंचायत कमेटी में 50% सदस्य एससी, एसटी व ओबीसी वर्ग से होंगे : शहजादा अनवर

पंचायत कमेटी के गठन के लिए प्रखंड पर्यवेक्षकों को हर पंचायत में एक-दो दिन समय देना होगा.

रांची. रांची जिला ग्रामीण कांग्रेस के पर्यवेक्षक शहजादा अनवर ने कहा कि हमें गांव एवं पंचायत स्तर तक के हर कार्यकर्ता को सुदृढ़ और मजबूत करना होगा. पंचायत कमेटी के 50 प्रतिशत सदस्य अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक समुदायों से होंगे और इसमें महिलाओं व युवाओं का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जायेगा. वे गुरुवार को कांग्रेस भवन में संगठन सृजन अभियान के तहत प्रखंड पर्यवेक्षकों की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उनहोंने कहा कि ब्लॉक अध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष द्वारा हस्ताक्षरित एक व्यक्तिगत नियुक्ति आदेश ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी के सदस्यों को दिया जायेगा. 12 सदस्यीय ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी का गठन करते समय इस बात का ध्यान रखा जायेगा कि कम से कम एक सदस्य ग्राम पंचायत के प्रत्येक मतदान केंद्र से हो.

पंचायत कमेटी के गठन के लिए प्रखंड पर्यवेक्षकों को हर पंचायत में एक-दो दिन समय देना होगा

रांची जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ राकेश किरण महतो ने कहा कि सभी प्रखंड पर्यवेक्षकों को अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ करना होगा. पंचायत कमेटी के गठन के लिए प्रखंड पर्यवेक्षकों को हर पंचायत में एक-दो दिन समय देना होगा. उन्होंने प्रखंड पर्यवेक्षकों को प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) का भी चयन करने का निर्देश दिया. बैठक में प्रदेश प्रवक्ता जगदीश साहू, निरंजन पासवान, बलजीत सिंह बेदी, राजीव रंजन राजू, सुरेश कुमार सिंह, जगदीश चंद्र महतो,अर्चना मिश्रा, बेलस तिर्की, मनोज लकड़ा, इंदिरा तुरी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel