प्रतिनिधि, ओरमांझी.
रांची-रामगढ़ उच्च पथ चुटूपालू बाजार के समीप गुरुवार की सुबह बख्तियारपुर मनेर बिहार से रांची जा रही चंद्रलोक बस से ओरमांझी पुलिस ने 550 किलो नकली पनीर, 20 किलो नकली घी, 20 किलो नकली क्रीम ऑटो में लादते हुए बरामद किया. पुलिस ने बरामद सामग्री को खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी रांची सुवीर रंजन व सहायक शिवनंदन यादव को सौंप दिया. श्री रंजन ने बताया कि बरामद नकली पनीर रांची के विभिन्न होटलों में खपाया जाता है. कहा कि आये दिन गुप्त सूचना मिलती थी बिहार से नकली पनीर रांची जानेवाली बस से लाया जाता है और अलग-अलग जगहों पर उतार कर गंतव्य तक पहुंचाया जाता है. मिली गुप्त सूचना पर ही बस से उतारकर ऑटो में लादते हुए चालक उत्तम यादव विद्यानगर रांची व अन्य दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी. उत्तम ने बताया कि ऑटो, गाड़ीखाना रांची के रहने वाले रामनाथ यादव की है. श्री रंजन ने ऑटो के मालिक रामनाथ यादव व चालक उत्तम यादव के विरुद्ध मामला दर्ज कर बरामद पनीर, घी व क्रीम का सैंपल को सील कर जांच के लिए लैब भेज दिया है. साथ ही बरामद पनीर,घी व क्रीम को नष्ट कर दिया. श्री रंजन ने बताया कि इससे पहले 30 मई को 2025 को हजारीबाग स्थित टोल प्लाजा के समीप से भारी मात्रा में एक बस से ऑटो में लादते हुए 4000 किलो नकली पनीर बरामद किया गया था. एक सप्ताह बाद फिर रामगढ़ में बस से ऑटो में लादते हुए 150 किलो नकली पनीर बरामद किया गया था.फोटो 1 ओरमांझी थाना में सैंपल सील करते खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी.
2 नकली पनीर,घी व क्रीम लदा ऑटो.
3 नष्ट करते हुए ।B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है