23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिरका पंचायत के 60 विद्यार्थी किये गये सम्मानित

सिरका पंचायत भवन में रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

अनगड़ा.

सिरका पंचायत भवन में रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप वर्मा ने कहा कि राष्ट्र प्रथम की भावना से देश सशक्त होगा. महात्मा गांधी, सरदार पटेल, बाल गंगाधर तिलक, लाला लाजपत राय, भगत सिंह, सुभाषचंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद जैसे महापुरुषों ने राष्ट्र को प्रथम माना व अपना सर्वस्व त्याग कर स्वतंत्रता संग्राम के अगुआ बने. विविधता में एकता भारतीय सभ्यता व संस्कृति की पहचान है. संस्कारयुक्त शिक्षा ही समृद्ध राष्ट्र का आधार है. शिक्षा के विकास में समाज का अहम योगदान होता है. किसी भी व्यक्ति की उपलब्धि निजी नहीं कही जा सकती है. बड़ा से बड़ा व्यक्ति स्वयं का स्कूल खोलकर अपने बच्चों को शिक्षित नहीं कर सकता है. सार्वजनिक स्थलों पर ही बच्चों को शिक्षित किया जाता है. मौके पर सिरका पंचायत क्षेत्र के मैट्रिक व इंटर में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले 60 विद्यार्थियों को अतिथियों ने सम्मानित किया. अध्यक्षता मुखिया रौशन मुंडा ने की. मौके पर थाना प्रभारी हीरालाल साह, साहेबराम महतो, मनोज चौधरी, कामेश्वर महतो, बलराम महतो, पारसनाथ महतो, अजीत महतो, दुर्गा महतो, संजय महतो, पूरनचंद फाउंडेशन के सचिव अभिजीत कुमार, करमलाल महतो, बिपिन मुंडा, ग्राम प्रधान बाबूलाल मुंडा, शिवा मुंडा सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel