24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

YBN यूनिवर्सिटी के संचालक के ठिकानों से बरामद हुए 67 लाख रुपये चुनाव में होने वाले थे इस्तेमाल, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

YBN University Raid : YBN यूनिवर्सिटी के संचालक के ठिकानों से छापेमारी के दौरान बरामद 67 लाख रुपये को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. अंचलाधिकारी घनश्याम कुमार की रिपोर्ट के मुताबिक बरामद हुए पैसे सिल्ली चुनाव में इस्तेमाल होने थे.

YBN University Raid : YBN यूनिवर्सिटी के संचालक रामजी यादव के घर से मंगलवार को छापेमारी के दौरान बरामद 67,62,620 रुपये और जेवरात को लेकर हेहल के अंचलाधिकारी घनश्याम कुमार ने रिपोर्ट तैयार की है. इसके आधार पर उनके खिलाफ चुटिया थाना में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का केस दर्ज किया गया है.

रिपोर्ट में हुए चौंकाने वाले खुलासे

छापेमारी को लेकर तैयार रिपोर्ट में अंचलाधिकारी ने दावा किया है कि बरामद पैसे का इस्तेमाल सिल्ली विधानसभा चुनाव में अनैतिक रूप से किया जाना था. यह कानूनन अपराध है. उन्होंने पुलिस को यह भी बताया है कि बरामद पैसे, जेवरात और अन्य कागजात के संबंध में रामजी यादव की ओर से कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया है. उन्होंने कोई कागजात भी प्रस्तुत नहीं किये हैं.

चुनाव प्रभावित करने के लिए किया नकद जमा

अंचलाधिकारी ने रिपोर्ट में बताया है कि मंगलवार सुबह उन्हें शीर्ष स्तर से सूचना मिली थी कि सिल्ली विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने के लिए काफी मात्रा में नकद और अन्य संसाधन एकत्र किये गये है. इसी सूचना पर उन्होंने पुलिस की टीम के सहयोग से रेलवे कॉलोनी पंचवटी चौक स्थित रामजी यादव के घर में छापेमारी की थी.

छापेमारी में आधा किलो सोना और हीरे का हार मिला था

छापेमारी के दौरान तलाशी के क्रम में उक्त नकद के अलावा 535 ग्राम सोने के जेवरात, 1600 ग्राम चांदी के जेवरात, एक हीरे का हार, 73 लाख का बाॅन्ड पेपर और विभिन्न बैंकों से संबंधित पासबुक व चेकबुक बरामद किये थे. बरामद पैसे की गिनती केनरा बैंक के अधिकारियों के सहयोग से करायी गयी थी, जबकि जेवरात का वजन स्थानीय ज्वेलरी दुकान से कराया गया. छापेमारी राजाउलातू स्थित वाइबीएन यूनिवर्सिटी, सिदरौल स्थित मां कलावती अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर और सियारटोली स्थित बीएड कॉलेज में हुई थी. हालांकि, यहां से टीम को कुछ बरामद नहीं हुआ था.

Also Read: Jharkhand News: YBN यूनिवर्सिटी के चेयरमैन के 4 ठिकानों पर छापा, 67 लाख रुपये नगद समेत ये चीजें बरामद

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel