रांची. पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए रविवार को ग्रीन व्यू सोसाइटी बरियातू में सोलर सिस्टम लगाया गया. सोसाइटी में रह रहे सभी गणमान्य लोगों ने मिलकर इसका उद्घाटन किया. मौके पर सोसाइटी के सचिव सुनील अग्रवाल ने कहा कि आज हम जिस बिजली का उपभोग कर रहे हैं, उसके लिए कोयले का उपयोग होता है. जिससे पर्यावरण को काफी नुकसान हो रहा है. इसे देखते हुए ही सोसाइटी में सोलर सिस्टम लगाया गया है. हमारा प्रयास जीरो कार्बन उत्सर्जन पर है. इस दिशा में सोसाइटी के सारे लोग मिलकर काम कर रहे हैं.
70 किलोवाट का लगा सोलर सिस्टम
सोसाइटी में लगाये गये 70 किलोवाट के इस सोलर सिस्टम से हर माह 60-70 हजार रुपये के बिजली के बिल की बचत होगी. सोसाइटी द्वारा इसके लिए सभी भवनों के छतों पर सोलर पैनल लगाया गया है. सोसाइटी में रविवार को आग लगने पर कैसे बचें, इसका भी ड्रिल किया गया. इस दौरान एक्सपर्ट ने यहां रह रहे लोगों को आग से बचाव के उपाय भी बतायें. इस दौरान सोसाइटी में लगाये गये फायर उपकरण का ऑडिट भी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है