27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बोकारो मुठभेड़ पर बोला गृह मंत्रालय- नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने के अभियान को मिली बड़ी सफलता

Bokaro Encounter Hindi News: झारखंड के बोकारो में सुरक्षा बलों और भाकपा माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में 8 नक्सलियों के मारे जाने पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रसन्नता व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि नक्सलवाद के खात्मे का अभियान जारी रहेगा. बोकारो के लुगू बुरू पहाड़ी की तलहटी में हुई मुठभेड़ में जवानों ने 8 नक्सलियों को मार गिराया है. उनका काम काबिल-ए-तारीफ है.

8 Naxals Killed in Jharkhand Encounter| बोकारो के लुगु बुरू पहाड़ की तलहटी में सुरक्षा बलों के साथ प्रतिबंधित भाकपा माओवादियों की मुठभेड़ में 8 नक्सलियों के मारे जाने पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ने सुरक्षा बलों की तारीफ की है. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर लिखा, ‘नक्सलवाद को खत्म करने की हमारी मुहिम निरंतर जारी है. नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए चल रहे अभियान में सुरक्षा बलों को आज एक और बड़ी सफलता मिली. झारखंड के बोकारो में लुगु पहाड़ की तलहटी में हुई एक मुठभेड़ में 8 माओवादी मारे गये. इनमें से एक शीर्ष स्तर का नक्सली नेता विवेक, जिस पर 1 करोड़ रुपए का इनाम था. 2 अन्य कुख्यात नक्सलियों को भी सुरक्षा बलों ने मार गिराया है. ऑपरेशन जारी है. हमारे सुरक्षा बलों ने बेहतरीन काम किया है. हम उनके काम की प्रशंसा करते हैं.’

एक करोड़ का इनामी शीर्ष नक्सली विवेक भी मारा गया

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलियों के खिलाफ हुई इस बड़ी कार्रवाई के लिए सुरक्षा बलों की तारीफ की है. कहा है कि मारे गये 8 माओवादियों में शीर्ष नक्सली विवेक भी शामिल है, जिस पर एक करोड़ रुपए का इनाम घोषित था. गृह मंत्री ने कहा कि सुबह-सुबह शुरू हुई इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ के कोबरा कमांडो के साथ झारखंड पुलिस के जवान भी शामिल थे. इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. मुठभेड़ स्थल से जवानों ने हथियार और गोला-बारूद बरामद किये हैं. नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है. गृह मंत्री ने इसे नक्सलवादियों के खिलाफ महत्वपूर्ण कार्रवाई बताया है. यह नक्सलवादियों के खात्मे के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

इसे भी पढ़ें

Watch Video: एंटी नक्सल ऑपरेशन में बोकारो पुलिस को बड़ी सफलता, 8 नक्सली ढेर, फिर हुई 2 राउंड फायरिंग

Video : बोकारो में भीषण मुठभेड़ में एक करोड़ के इनामी प्रयाग उर्फ विवेक समेत 8 नक्सली ढेर

Naxal Encounter: लुगू पहाड़ की तलहटी में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, 9 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना

LPG Price Today: 21 अप्रैल को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel