रांची. सांस्कृतिक कार्य निदेशालय पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद व युवा कार्य विभाग की ओर से नाट्य संस्था एक्स्पोजर और गोस्सनर कॉलेज की ओर से 30 दिवसीय नाट्य कार्यशाला शुरू है. सोमवार को ऑडिशन कॉलेज के मास काॅम विभाग में लिया गया. निदेशक संजय लाल ने बताया कि कार्यशाला में किसी भी कॉलेज के छात्र भाग ले सकते हैं. इस 30 दिवसीय प्रस्तुति परक नाट्य कार्यशाला में इंडियन और वेस्टर्न स्टाइल ऑफ एक्टिंग पर छात्रों को विस्तार से प्रशिक्षित किया जायेगा. अभिनय के साथ-साथ सेट डिजाइन, लाइट डिजाइन, कॉस्ट्यूम डिजाइन, मेकअप, स्टेज मैनेजमेंट और प्रोडक्शन मैनेजमेंट के बारे में भी जानकारी दी जायेगी. चयनित प्रतिभागियों को राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नयी दिल्ली के नाट्य विशेषज्ञ के साथ-साथ राज्य के वरिष्ठ नाट्य विशेषज्ञ डॉ कमल बोस, प्रदीप बोस और डॉ विनोद कुमार प्रशिक्षित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है