27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाटर बॉडीज की सफाई के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश

रांची नगर निगम प्रशासक सुशांत गौरव की अध्यक्षता में अभियंत्रण शाखा की समीक्षा बैठक हुई.

रांची. रांची नगर निगम प्रशासक सुशांत गौरव की अध्यक्षता में अभियंत्रण शाखा की समीक्षा बैठक हुई. इसमें निगम क्षेत्र के सभी जलश्रोतों व तालाबों की वर्तमान स्थिति पर विस्तृत जानकारी दी गयी. प्रशासक ने कहा कि शहरी क्षेत्र के अर्बन आउटलुक को बेहतर बनाने के लिए वाटर बॉडीज को स्वच्छ रखने और इसके सौंदर्यीकरण की आवश्यकता है. उन्होंने स्वच्छता शाखा की टीम को वृहद स्तर पर वाटर बॉडीज की सफाई के लिए विशेष अभियान चलाने, सभी तालाबों और जलाशयों की मापी कराने, निगम की बोर्ड अधिष्ठापित करने, पर्याप्त लाइटिंग लगाने, जलकुंभी की सफाई के साथ-साथ क्षेत्र के आसपास नियमित सफाई व ग्रास कटिंग का निर्देश दिया. अभियंत्रण शाखा के पदाधिकारियों को आवश्यकतानुसार तालाबों के छोटे-छोटे सिविल वर्क्स को ठीक कराने, पेवमेंट एरिया में लगाये गये पेवर ब्लॉक को सुव्यवस्थित करने को कहा. साथ ही मॉनसून के बाद सभी तालाबों में पेंटिंग का प्रस्ताव तैयार करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जिन तालाबों में बाउंड्री वॉल की आवश्यकता है, वहां बाउंड्री का कार्य सम्पन्न कराएं. आम नागरिकों की सुविधा को देखते हुए तालाबों के आसपास बैठने की व्यवस्था करें. मौके पर अपर प्रशासक संजय कुमार, मुख्य अभियंता प्रवीण जयंत भेंगरा, उप प्रशासक रविंद्र कुमार, गौतम कुमार साहू आदि उपस्थित रहे.

इको-टूरिज्म को दिया जायेगा बढ़ावा

प्रशासक ने इको-टूरिज्म को बढ़ावा देने हेतु कुछ तालाबों को चिन्हित करते हुए विकसित करने का निर्देश दिया. हार्टिकल्चर शाखा को सभी तालाबों की बेहतर लैंडस्केपिंग के साथ-साथ पौधरोपण का कार्य करने को कहा गया. स्वच्छता शाखा की टीम को जलस्रोतों में ठोस व तरल अपशिष्ट बहाने वालों को चिन्हित करते हुए नोटिस देने, नियमानुसार कड़ी कार्रवाई करते हुए निगम स्तर की यूटिलिटी सेवा यथा वाटर कनेक्शन व कूड़े का उठाव बंद करने का निर्देश दिया गया.

वाटर बॉडीज के आसपास अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश

इनफोर्समेंट टीम को लगातार जांच अभियान चलाते हुए सभी वाटर बॉडीज के आसपास अतिक्रमण मुक्त करने, गहरे तालाबों के आसपास अनहोनी की संभावनाओं को देखते हुए सभी पहलुओं पर सतर्कता बरतने को कहा गया. प्रशासक ने निर्देश दिया कि निगम क्षेत्र के सभी तालाबों की सर्वोत्तम स्वच्छता, सौंदर्यीकरण और संरक्षण के लिए उचित योजना तैयार की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel