27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News कॉसमॉस क्लब में लगा नि:शुल्क चिकित्सा शिविर

कॉसमॉस यूथ क्लब चैरिटेबल ट्रस्ट और मेडिका हॉस्पिटल की ओर से शनिवार को नि:शुल्क कैंप लगाया गया.

रांची. कॉसमॉस यूथ क्लब चैरिटेबल ट्रस्ट और मेडिका हॉस्पिटल की ओर से शनिवार को नि:शुल्क कैंप लगाया गया. इसमें हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अभिनव मिश्रा और गैस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉ अनिकेत कुमार ने मरीजों को परामर्श दिया. शिविर में 43 की हड्डी की और 48 के लिवर की जांच की गयी. मरीजों के ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर की जांच भी की गयी. मौके पर संस्था के संस्थापक देबाशीष राय, रथिन रॉय, अमरेश झा, शैलेश विश्वास, स्मृति चक्रवर्ती, सुलेखा सिंह, विनाश्री और रेनू गहलौत का सहयोग रहा.

साईं नाथ विवि में संयुक्त प्रशिक्षण शिविर

रांची. साईंनाथ विवि में दो एयर स्क्वॉवड्रन एनसीसी की ओर से संयुक्त प्रशिक्षण शिविर लगा. 20 जुलाई तक चलेगा. पिछले 10 दिनों से चल रहे इस शिविर में बी और सी प्रमाण पत्र के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 400 एनसीसी कैडेट्स हिस्सा ले रहे हैं. यह शिविर कमांडिंग ऑफिसर-विंग कमांडर, टीजे रंजीत, प्रशासनिक पदाधिकारी विंग कमांडर, अनिकेत कुमार, एमडब्ल्यूओ एन मिश्रा, जेडब्लयूओ पीके चौहान, एयर विंग, एनसीसी, रांची के नेतृत्व में चलाया गया. उदघाटन साईंनाथ विवि के कुलपति प्रो डॉ एसपी अग्रवाल ने किया.

पंच मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ

रांची. अरगोड़ा, तारानगर आवासीय परिसर स्थित पंच मंदिर में शनिवार को हनुमान चालीसा पाठ और रामस्तुति पाठ किया गया. मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित मणिकांत पाठक की पुत्री रीद्धि पाठक ने पाठ किया. संध्या आरती की गयी. खिचड़ी भोग प्रसाद का वितरण किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel