रांची. सूरज सिंह मेमोरियल (एसएम मेमोरियल) कॉलेज में मंगलवार को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया. टाइटन आइ प्लस की ओर से विद्यार्थियों के अलावा शिक्षकों व कर्मियों ने भी आंखों की जांच करायी. मौके पर प्राचार्य डॉ बीपी वर्मा, एनके पांडे, डॉ अनिल, वीरेंद्र कुल्लू, डॉ बीपी अखौरी, डॉ रंजीत कुमार चौधरी, डॉ आरएन सिंह, डॉ संजय कुमार सारंगी, डॉ तनुज खत्री, डॉ सुभाष साहु, डॉ त्रिभुवन कुमार साही मौजूद थे.
विहिप ने लगाया स्वास्थ्य जांच सेवा शिविर
रांची. विश्व हिंदू परिषद, प्रताप नगर द्वारा लगातार आठवां स्वास्थ्य जांच सेवा शिविर शहीद चौक जिला स्कूल के समीप लगाया गया. शिविर में सत्संग प्रमुख योगेश खेड़वाल, कृष्ण कुमार राजगढ़िया, अनिल तिवारी निति, समीर मिश्रा, अभिषेक गुप्ता, संतोष गुप्ता, श्याम गुप्ता, प्रकाश पोद्दार, रघुवीर रूंगटा, धीरज साहु व वेद प्रकाश केशरी उपस्थित थे. अगला सेवा शिविर 27 जुलाई की सुबह 6.30 से 8.30 बजे तक शिव मंदिर शिवाजी चौक हिंदपीढ़ी के पास लगाया जायेगा.अष्टादश वार्षिकोत्सव सह कल्याणोत्सव का समापन
रांची. श्रीलक्ष्मी वेंकटेश्वर (तिरुपति बालाजी मंदिर) का 18वां वार्षिकोत्सव सह कल्याणोत्सव का समापन मंगलवार को हो गया. नादस्वर का मंगल धुन, दक्षिण भारत के आचार्य और विद्वान पंडितों के वैदिक मंत्रोच्चारण, मंगलाचार और स्वस्तिवाचन हुआ. जगद्गुरु रामानुजाचार्य, श्रीस्वामी अनिरुद्धाचार्य जी महाराज सभी आचार्य, परिचारक, नादस्वर पार्टी, पालकी वाहकों के साथ दक्षिण भारत से ही आये हुए रसोइयों को भी आशीर्वचनों से पुष्ट किया. संचालन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रामअवतार नारसरिया ने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. इसके बाद जगद्गुरु रामानुजाचार्य, श्रीस्वामी अनिरुद्धाचार्य जी महाराज, श्री गोविंद दास जी महाराज और अन्य परिकरों के साथ वृंदावन के लिए प्रस्थान किये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है