बीआइटी मेसरा में नेशनल सिम्पोजियम आठ अगस्त से
रांची.
बीआइटी मेसरा में गणित विभाग की ओर से 8-10 अगस्त 2025 तक नेशनल सिम्पोजियम का आयोजन किया जायेगा. मैथमेटिकल इनोवेशंस फॉर इंडस्ट्रियल एडवांसमेंट पर अधारित होगा. राष्ट्रीय संगोष्ठी में देश भर के शिक्षाविद, शोधकर्ता, औद्योगिक विशेषज्ञ शामिल होंगे. उद्देश्य गणित के व्यावहारिक और नवाचारी उपयोगों के माध्यम से औद्योगिक समस्याओं का समाधान खोजना है. इसमें देश के प्रतिष्ठित संस्थानों जैसे कि आइआइटी, आइएसआइ कोलकाता के साथ-साथ गूगल, थॉमसन रॉयटर्स, आइबीएम अनुसंधान जैसे अग्रणी उद्योगों से जुड़े विशेषज्ञ वक्ता के रूप में शामिल होंगे. संगोष्ठी का प्रमुख आकर्षण है मैट्रिक्स एक छात्र नवाचार प्रदर्शनी व प्रतियोगिता. छात्र गणित आधारित औद्योगिक समाधान प्रस्तुत करेंगे. यह मंच युवा प्रतिभाओं को अपने विचारों को व्यावसायिक संदर्भ में व्यक्त करने का अवसर प्रदान करेगा. यह जानकारी बीआइटी लालपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. मौके पर प्रोफेसर इंचार्ज मैथेमेटिक्स डिपार्टमेंट डॉ अभिनव टंडन, डॉ पायल दास, डॉ पीएस माजी, डॉ अनिंदिता बेरा उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है