जीइएल चर्च कलीसिया की 106वीं ऑटोनॉमी वर्षगांठ पर हुई कई प्रतियोगिताएं
रांची. जीइएल चर्च कलीसिया की 106वीं ऑटोनॉमी वर्षगांठ पर गोस्सनर ब्वॉयज मिडिल स्कूल मैदान में कार्यक्रम किया गया. मुख्य अतिथि मॉडरेटर मार्शल केरकेट्टा ने चर्च के इतिहास से कलीसिया के ऑटोनोमस होने की बात बतायी. कहा कि जब हमारे पूर्वजों ने कलीसिया को खुद से चलाने का निर्णय लिया तब कलीसिया छोटी थी और समस्याएं भी छोटी थी. लेकिन, समय के साथ कलीसिया बढ़ी और इसके साथ समस्याएं भी बढ़ी. ठीक उसी प्रकार हमें भी वर्तमान समय में कलीसिया का संचालन धीरज के साथ और मिलजुल कर करना होगा. आज कलीसिया की जिम्मेदारी, परेशानी और चुनौतियां बढ़ी है. कलीसिया को परमेश्वर ने आत्मिक उन्नति, शैक्षणिक उन्नति, नैतिक उन्नति के उद्देश्य से इस भूखंड में स्थापित किया है. हमें आज अपने योगदान से परमेश्वर के उद्देश्य को सफल करना है. इस अवसर पर बिशप सीमांत तिर्की, बिशप लोलस मिंज, रेव्ह अनूप जॉली भेंगरा, रेव्ह नीरल बागे, रेव्ह जॉर्ज केरकेट्टा, रेव्ह अनुराग मिंज मौजूद थे. गोस्सनर मिडिल स्कूल, गोस्सनर हाई स्कूल, एलिजाबेथ हाई स्कूल, बेथेसदा टीचर ट्रेनिंग, बेथेसदा बीएड कॉलेज, गोस्सनर थियोलॉजिकल कॉलेज, हेडक्वार्टर मंडली और युवा मंडली के सदस्यों के लिए कई प्रतियोगिताएं हुई. फैंसी ड्रेस, ड्राइंग प्रतियोगिता, दौड़ प्रतियोगिता, तीन पैर दौड़, मेढ़क दौड़, टॉफी दौड़, बाइबल क्विज, रस्साकस्सी, घड़ाफोड़ प्रतियोगिता और बत्तख पकड़ने जैसी कई रोमांचक प्रतियोगिताओं में सभी ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. संचालन महिमा गोल्डेन, समीर सांगा और रांची यूथ फेलोशिप के सदस्यों ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है