रांची. रामकृष्ण मिशन विवेकानंद शैक्षणिक एवं अनुसंधान संस्थान (आरकेएमवीइआरआइ), मोरहाबादी व लोक प्रेरणा देवघर की ओर से यूथ इन रुरल इनोवेशन विषय पर कार्यशाला हुई. इसमें नागालैंड विवि के प्रधान मार्गदर्शक प्रो प्रभाकर शर्मा ने बायोचार आधारित इनोवेशन और रिसर्च पर व्याख्यान दिया. बायोचार का निर्माण लकड़ी व अन्य चीजों से होता है. यह मिट्टी में कार्बन को लंबे समय तक बनाये रहने में मदद करता है. मिट्टी की उर्वरता में सुधार करता है. लोक प्रेरणा के विकास सलाहकार सतीश कुमार कर्ण ने ग्रामीण विकास में इंटर्नशिप की भूमिका, नवाचार व उच्च शिक्षा की राह जैसे विषय पर अपनी बात रखी. इंटर्न आशीष कुमार ने बायोचार व उत्पादकता, कमलेश चौधरी ने एफपीओ व आउटरीच, शोभा कुमारी ने दस्तावेजीकरण व नमिता कुमारी ने प्रशिक्षण व जल संरक्षण पर अपने-अपने अनुभव साझा किये. मृदा विज्ञान विशेषज्ञ डॉ सिद्धार्थ मुखर्जी ने शोध के अनुभव साझा किये. मौके पर संस्थान के एसोसिएट डीन डॉ राघव ठाकुर भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है