अनगड़ा.
सिकिदिरी थाना क्षेत्र के भुसूर जंगल मोड़ में एक अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे रखे ह्यूम पाइप से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में बाइक चला रहा युवक और एक किशोरी गीता कुमारी (16) की मौत हो गयी़ वहीं बाइक में सवार एक अन्य किशोरी रेखा मुंडा (15) गंभीर रूप से घायल हो गयी. युवक का नाम पता नहीं चल सका है. मृतका गीता पिठोरिया थाना क्षेत्र के राढ़ा गांव के रहनेवाली थी़ घायल रेखा भी इसी गांव की रहनेवाली है. सड़क दुर्घटना शुक्रवार की रात करीब आठ बजे की है. हादसे के समय वहां से अनगड़ा की ओर जा रही 108 एंबुलेंस सभी को लेकर सीएचसी अनगड़ा पहुंची. जहां चिकित्सकों ने युवक और गीता को मृत घोषित कर दिया. सभी को रिम्स भेज दिया गया है. जानकारी मिलने पर अनगड़ा थाना की पुलिस सीएचसी पहुंचकर हादसे की जानकारी ली. बताया जाता है कि तीनों अपने घर में पिठोरिया चौक जाने की बात कह कर घर से निकले थे. इसके बाद सभी भूसूर स्थित रोज गार्डन पहुंच गये थे.अनियंत्रित बाइक सड़क किनारे रखे पाइप से टकरायीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है