Aaj Ka Mausam: झारखंड में मानसून के दस्तक से पहले आज यानी सोमवार 16 जून 2025 को झमाझम बारिश होगी. मौसम विभाग ने भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम केंद्र रांची ने कहा है कि राजधानी रांची, गुमला, सिमडेगा समेत 6 जिलों में कुछ जगहों पर भारी बारिश होगी. इस दौरान गर्जन के साथ तेज हवाएं चलेंगी. हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर रहेगी.
दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ रहा बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात
रांची स्थित मौसम केंद्र के प्रमुख अभिषेक आनंद ने कहा है कि एक चक्रवात दक्षिणी बांग्लादेश और बंगाल की खाड़ी से सटे उत्तरी हिस्से में है. समुद्र तल से 3.1 से 7.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर यह दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि एक चक्रवातीय परिसंचरण पूर्वी मध्यप्रदेश से बांग्लादेश और छत्तीसगढ़, झारखंड के अलावा गांगेय पश्चिम बंगाल में समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की ऊंचाई पर दक्षिण पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. इसका असर आने वाले दिनों में झारखंड में देखने को मिलेगा.
झारखंड के इन 6 जिलों में आज होगी भारी बारिश
अभिषेक आनंद ने कहा कि चक्रवात के असर से झारखंड के 6 जिलों लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, रांची, खूंटी और पश्चिमी सिंहभूम में 16 जून को कहीं-कहीं भारी बारिश होगी. इस संबंध में मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
17 से 19 जून के बीच झारखंड पहुंचेगा मानसून
मौसम केंद्र रांची के प्रमुख ने कहा है कि मानसून मुंबई, अहिल्यानगर, आदिलाबाद, भवानीपटना, पुरी और बालूरघाट से गुजर रहा है. दक्षिणी-पश्चिमी मानसून के गुजरात और विदर्भ के कुछ हिस्सों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ और ओडिशा पहुंचने की परिस्थितियां बन रहीं हैं. झारखंड में इसके 17 से 19 जून के बीच पहुंचने की संभावना है.
इसे भी पढ़ें
आज 16 जून 2025 को आपको कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, हर जिले का रेट यहां जानें
झारखंड कांग्रेस निकालेगी 3 दिवसीय हूल पदयात्रा, केशव महतो कमलेश ने बनायी कमेटी
नर्सों की वैवाहिक ट्रांसफर नीति की मांग को मिला एनजीओ का समर्थन