Aam Aadmi Party: रांची-आम आदमी पार्टी (AAP) ने झारखंड के प्रभारी और सहप्रभारी की नियुक्ति की है. शिवचरण गोयल आप के झारखंड प्रभारी (Incharge) नियुक्त किए गए हैं, जबकि सुशील सिंह को सहप्रभारी (Co-Incharge) की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने इन्हें बधाई दी है. आशा व्यक्त की है कि इनके नेतृत्व में पार्टी झारखंड में और मजबूत होगी. आप के विस्तार और प्रभाव को नयी गति मिलेगी.
शिवचरण गोयल की नेतृत्व क्षमता पर पार्टी को भरोसा
आम आदमी पार्टी की ओर से बताया गया है कि शिवचरण गोयल अनुभवी, समर्पित और रणनीतिक दृष्टि रखनेवाले नेता हैं. पार्टी के मूल्यों जैसे ईमानदारी, पारदर्शिता और जनसेवा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता रखते हैं. उनके संगठनात्मक अनुभव और राजनीतिक सूझबूझ से पार्टी झारखंड में मजबूत होगी. कार्यकर्ताओं को एकजुट करने और जनता के बीच पार्टी के सिद्धांतों को पहुंचाने में काफी मदद मिलेगी. उनकी नेतृत्व क्षमता पर पार्टी का पूरा विश्वास है.
पार्टी के विस्तार और प्रभाव को मिलेगी नयी गति
सुशील सिंह झारखंड की संस्कृति और जनता की आकांक्षाओं को गहराई से समझने वाले नेता हैं. उन्हें सहप्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। उनकी सक्रियता, स्थानीय जुड़ाव और युवा ऊर्जा पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूती देगी. इनका सामाजिक और राजनीतिक अनुभव और जनसंपर्क कौशल झारखंड में पार्टी के विस्तार और प्रभाव को नयी गति देगा.
नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई
आप के युवा नेता प्रभात शर्मा ने कहा कि झारखंड के लोग विकास और ईमानदारी की राजनीति चाहते हैं. उनकी पार्टी इस विश्वास को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया के झारखंड प्रभारी प्रीतम कुमार मिश्रा एवं सहप्रभारी भास्कर सुमन ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी है.
ये भी पढ़ें: Rojgar Mela 2025: धनबाद में रोजगार मेला, 143 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र