24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आम आदमी पार्टी के झारखंड प्रभारी बनाए गए शिवचरण गोयल, सुशील सिंह को सहप्रभारी की जिम्मेदारी

Aam Aadmi Party: आम आदमी पार्टी (AAP) ने शनिवार को झारखंड के नए प्रभारी एवं सहप्रभारी नियुक्त किए. शिवचरण गोयल को झारखंड का प्रभारी बनाया गया है, जबकि सुशील सिंह पार्टी के सहप्रभारी बनाए गए हैं. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने झारखंड के नए प्रभारी शिवचरण गोयल और सहप्रभारी सुशील सिंह को बधाई दी है. पार्टी ने भरोसा जताया है कि इनके नेतृत्व में आप झारखंड में और मजबूत होगी.

Aam Aadmi Party: रांची-आम आदमी पार्टी (AAP) ने झारखंड के प्रभारी और सहप्रभारी की नियुक्ति की है. शिवचरण गोयल आप के झारखंड प्रभारी (Incharge) नियुक्त किए गए हैं, जबकि सुशील सिंह को सहप्रभारी (Co-Incharge) की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने इन्हें बधाई दी है. आशा व्यक्त की है कि इनके नेतृत्व में पार्टी झारखंड में और मजबूत होगी. आप के विस्तार और प्रभाव को नयी गति मिलेगी.

शिवचरण गोयल की नेतृत्व क्षमता पर पार्टी को भरोसा


आम आदमी पार्टी की ओर से बताया गया है कि शिवचरण गोयल अनुभवी, समर्पित और रणनीतिक दृष्टि रखनेवाले नेता हैं. पार्टी के मूल्यों जैसे ईमानदारी, पारदर्शिता और जनसेवा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता रखते हैं. उनके संगठनात्मक अनुभव और राजनीतिक सूझबूझ से पार्टी झारखंड में मजबूत होगी. कार्यकर्ताओं को एकजुट करने और जनता के बीच पार्टी के सिद्धांतों को पहुंचाने में काफी मदद मिलेगी. उनकी नेतृत्व क्षमता पर पार्टी का पूरा विश्वास है.

ये भी पढ़ें: Ranchi University: शिक्षकों की कमी होगी दूर, स्टूडेंट्स को मिलेगा बेहतर प्लेसमेंट, 66वें स्थापना दिवस पर बोले RU के VC

पार्टी के विस्तार और प्रभाव को मिलेगी नयी गति


सुशील सिंह झारखंड की संस्कृति और जनता की आकांक्षाओं को गहराई से समझने वाले नेता हैं. उन्हें सहप्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। उनकी सक्रियता, स्थानीय जुड़ाव और युवा ऊर्जा पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूती देगी. इनका सामाजिक और राजनीतिक अनुभव और जनसंपर्क कौशल झारखंड में पार्टी के विस्तार और प्रभाव को नयी गति देगा.

नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई


आप के युवा नेता प्रभात शर्मा ने कहा कि झारखंड के लोग विकास और ईमानदारी की राजनीति चाहते हैं. उनकी पार्टी इस विश्वास को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. आम आदमी पार्टी के सोशल मीडिया के झारखंड प्रभारी प्रीतम कुमार मिश्रा एवं सहप्रभारी भास्कर सुमन ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी है.

ये भी पढ़ें: Rojgar Mela 2025: धनबाद में रोजगार मेला, 143 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel