22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Abua Sathi: ‘अबुआ साथी’ सेवा तीन दिनों के लिए बंद, डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बतायी वजह

Abua Sathi: आमजनों की शिकायत को जिला प्रशासन तक पहुंचाने वाली अबुआ साथी सेवा 3 दिनों तक बंद रहेगी. इसका अपग्रेडेशन हो रहा है. रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने इसकी जानकारी दी. उपायुक्त ने इस अवधि के लिए एक वैकल्पिक ईमेल आईडी शेयर किया है. इस पर लोग अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.

Abua Sathi: झारखंड में आमलोगों की शिकायत के लिए जिला प्रशासन द्वारा ‘अबुआ साथी’ सेवा शुरू की गयी है. लेकिन यह सेवा तीन दिनों तक बंद रहने वाली है. इसकी जानकारी रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने दी. ‘अबुआ साथी’ को तकनीकी रूप से अधिक सशक्त और प्रभावी बनाने के लिए अपग्रेड किया जा रहा है. इसलिए यह सेवा 17 जुलाई की रात 10 बजे से बंद हो गयी है. हालांकि, लोग अपनी शिकायत जिला प्रशासन के वैकल्पिक ईमेल आईडी [email protected] पर कर सकते हैं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

अपग्रेडेशन के लिए बंद है सेवा

उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि “अबुआ साथी” को और अधिक यूजर-फ्रेंडली, पारदर्शी और तेज बनाया जा रहा है. ताकि शिकायत निवारण प्रक्रिया में और सुधार हो सके. अपग्रेडेशन के बाद सेवा पहले की तुलना में अधिक प्रभावी और सुविधाजनक होगी. रांची डीसी ने कहा, “जिला प्रशासन आम नागरिकों से अपील करता है कि वे इस दौरान धैर्य बनाए रखें और वैकल्पिक ईमेल व्यवस्था का उपयोग करें. तकनीकी उन्नयन के उपरांत “अबुआ साथी” सेवा पुनः प्रारंभ होने की सूचना भी जारी की जाएगी.”

यह भी पढ़ें सावधान! रांची में पांव पसार रहा डेंगू और चिकनगुनिया, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

यह भी पढ़ें Maiya Samman Yojana: 3 किस्त के बाद नहीं मिला मंईयां सम्मान, पेंशन के लिए भी बैंक-प्रखंड के चक्कर काट रही महिलाएं

यह भी पढ़ें दुस्साहस! गुमला में पशु तस्करों ने की पुलिस को कुचलने की कोशिश, बैरिकेडिंग तोड़ हुए फरार

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel