रांची. झारखंड शराब घोटाला में सोमवार को नेक्सजेन के मालिक विनय सिंह से एसीबी मुख्यालय रांची में पूछताछ हुई. इस दौरान विनय सिंह से पूछा गया कि उत्पाद विभाग के तत्कालीन सचिव विनय चौबे से उनका क्या संबंध है. विनय चौबे के पैसे को उन्होंने कहां-कहां निवेश किया है. विनय चौबे की पत्नी स्वपना संचिता के साथ पैसे के लेनदेन को लेकर भी सवाल पूछे गये. इस दौरान विनय सिंह ने कहा कि विनय चौबे से उनका पारिवारिक संबंध है. लंबे समय से उनसे मित्रता है. मामले में एसीबी ने विनय सिंह को कहा कि वे सवालों का जवाब लिखित में दें. इस पर जवाब देने के लिए विनय सिंह ने एसीबी से समय लिया है.
रोहतास से भागा नाबालिग रांची रेलवे स्टेशन पर भटकता मिला
रांची. ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के अंतर्गत आरपीएफ के जवानों ने रांची रेलवे स्टेशन पर एक नाबालिग बच्चे को बचाया. जानकारी के अनुसार, प्लेटफार्म संख्या-एक पर एक नाबालिग लड़का को भटकते हुए देखा गया. जवानों ने उसे पूछताछ की, तब उसने अपना नाम रंजन कुमार सिंह, (उम्र 13 वर्ष), पिता विजेंद्र कुमार, निवासी मसोना, थाना संजौली व जिला रोहतास (बिहार) बताया. रंजन ने बताया कि वह बिना बताये घर से भाग गया है और अब वापस जाने में असमर्थ है. आरपीएफ के जवानों ने इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी, फिर रंजन को आरपीएफ पोस्ट लाया. इसमें बाद सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बच्चे को चाइल्ड लाइन, रांची को सुपुर्द किया गया. इस अवसर पर एएसआई अरुण कुमार, कांस्टेबल मंजीत यादव, महिला कांस्टेबल सबिता गाड़ी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है