ACB Trap : रांची-झारखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में आज एसीबी ने रांची में बड़ी कार्रवाई की है. शुक्रवार को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB ) रांची की टीम ने नामकुम थाने के दारोगा चंद्रदीप प्रसाद को 30 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित आशीष कुमार यादव ने इस बाबत एसीबी रांची में शिकायत की थी.
नामकुम थाने में दर्ज है दहेज का मामला
यूपी के बलिया के रहनेवाले आशीष कुमार यादव ने एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी), रांची में शिकायत की कि 18 नवंबर 2023 को नंदजी यादव (आम घाट, बलिया) की पुत्री नीतू कुमारी से परिवादी का छेंका हुआ था, लेकिन निजी कारणों से छेंका टूट गया. पंचों के जरिए दिए गए सामान का आदान-प्रदान हो गया. इसके बावजूद नंदजी यादव द्वारा रांची के नामकुम थाने में उनके और उनके परिजनों के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज करा दिया गया. इस केस के अनुसंधानकर्ता चंद्रदीप प्रसाद हैं.
ये भी पढ़ें: Indian Air Force Air Show: झारखंड में वायुसेना का पहला एयर शो रांची में, रांची DC से मिले एयरफोर्स अफसर
दारोगा चंद्रदीप प्रसाद को एसीबी ने ऐसे दबोचा
नामकुम थाने में दहेज मामले में केस दर्ज कराए जाने के बाद आशीष कुमार यादव ने रांची सिविल कोर्ट से जमानत ली. केस मैनेज करने के नाम पर अनुसंधानकर्ता (दारोगा) चंद्रदीप प्रसाद ने एक लाख रुपए की मांग की. परिवादी रिश्वत देना नहीं चाहते थे. उन्होंने एसीबी में इसकी शिकायत की. इसके बीद एसीबी की टीम ने मामले का सत्यापन किया. फिर कार्रवाई के लिए जाल बिछाया और दारोगा चंद्रदीप प्रसाद 30 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोचा गया.
ये भी पढ़ें: Dream 11: करोड़पति दर्जी भर रहा सपनों की उड़ान, खपरैल मकान से फ्लैट में होगा शिफ्ट, 49 रुपए से चमकी है किस्मत
ये भी पढ़ें: Video: बोकारो बंद असरदार, यूजी सेमेस्टर-2 की परीक्षा स्थगित, BBMKU ने जारी किया आदेश