24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ACB Trap: रांची में DMO ऑफिस का कंप्यूटर ऑपरेटर 2000 रिश्वत लेते अरेस्ट, एसीबी ने ऐसे दबोचा

ACB Trap: रांची एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने आज रिश्वत लेते एक कर्मी को धर दबोचा. रांची डीएमओ ऑफिस का कंप्यूटर ऑपरेटर विंदेश तिर्की खनन संबंधी डाटा एंट्री के नाम पर दो हजार रुपए घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया. पीड़ित ने इसकी शिकायत एसीबी से की थी. रांची एसीबी की टीम का 2025 में यह छठा ट्रैप है.

ACB Trap: रांची, प्रणव-रांची के डीएमओ ऑफिस का कंप्यूटर ऑपरेटर विंदेश तिर्की आज सोमवार को रिश्वत लेते भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के हत्थे चढ़ गया. दो हजार रुपए घूस लेते एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. खनन संबंधी डाटा एंट्री के नाम पर ऑपरेटर विंदेश तिर्की घूस मांग रहा था. तभी एसीबी की टीम ने उसे रिश्वत लेते रंगेहाथ धर दबोचा.

पकड़ा गया था बालू लदा ट्रैक्टर


रांची जिले के अनगड़ा थाना क्षेत्र के जोन्हा के रहनेवाले अश्वन तिर्की ने एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) में शिकायत की थी कि इनका ट्रैक्टर ड्राइवर सोमरा मुंडा सरकारी कार्य के लिए बालू लादकर जोन्हा ले जा रहा था. ले जाने के क्रम में राहे के अंचलाधिकारी ने ट्रैक्टर को पकड़ लिया. इसके बाद सिल्ली थाने को सौंप दिया. 28 अप्रैल 2025 को सिल्ली के थाना प्रभारी ने फोन कर सूचना दी कि आपके ट्रैक्टर का चालान खनन विभाग (रांची)कर दिया गया है. इसलिए रांची जाकर जुर्माना देकर अफना ट्रैक्टर छुड़ा लें.

ये भी पढ़ें: ‘जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा कर रहे अफसर’ नाराज केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सीएम हेमंत सोरेन को लिखा पत्र

4200 रुपए मांगी गयी थी घूस, बच गया अब्दुल हाफिज

दो मई को अश्वन तिर्की रांची जिला खनन कार्यालय पहुंचे. कर्मचारी अब्दुल हाफीज ने इन्हें बताया कि ट्रैक्टर छुड़ाने के लिए 10 हजार रुपए ऑनलाइन फाइन देना होगा और 4200 रुपए रिश्वत लगेगा. इसके बाद ट्रैक्टर ले जाएं. इन्होंने पूरे मामले की जानकारी रांची एसीबी को दी. जांच में मामला सही पाया गया, लेकिन मौके पर अब्दुल हाफीज अनुपस्थित था. इस कारण कंप्यूटर ऑपरेटर विंदेश तिर्की दो हजार रुपए लेकर काम करने को तैयार हो गया. जैसे ही रिश्वत की राशि दो हजार रुपए दी गयी. एसीबी ने उसे धर दबोचा.

ये भी पढ़ें: झारखंड के नीमडीह थानेदार को हटाएं, युवती की लें सुध, झिमड़ी में धर्मांतरण और बवाल पर संजय सेठ का डीसी को पत्र

ये भी पढ़ें: Jharkhand Rain Alert: झारखंड के 4 जिलों में 3 घंटे के अंदर आंधी-तूफान के साथ जोरदार बारिश, वज्रपात की चेतावनी

ये भी पढ़ें: JMM केंद्रीय कार्यकारिणी समिति की घोषणा, नलिन सोरेन समेत 8 उपाध्यक्ष, 63 को मिली जगह, कल्पना को मिली ये जिम्मेदारी

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel