: झारखंड की एसीबी से छत्तीसगढ़ एसीबी की टीम ने किया संपर्करांची . राज्य में करोड़ों के शराब घोटाला में एसीबी द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके अतुल कुमार सिंह और मुकेश मनचंदा को छत्तीसगढ़ की एसीबी पूछताछ के लिए रिमांड पर ले सकती है. रिमांड पर लेने के लिए छत्तीसगढ़ एसीबी के अधिकारियों ने झारखंड के एसीबी के अधिकारियों से संपर्क किया है. वहां से एक टीम आकर एसीबी के अधिकारियों से मुलाकात केस से जुड़े दस्तावेज की मांग की है. अतुल कुमार सिंह छत्तीसगढ़ में दुर्ग जिला के स्मृतिनगर के रहने वाले हैं, जबकि मुकेश मनचंदा अंकाति विहार रायपुर के. इन दोनों भी भूमिका झारखंड राज्य में हुए शराब घोटाला में केस में सामने आने के बाद एसीबी ने इन्हें पूछताछ के लिए नोटिस भेजकर बुलाया था.
भानू प्रताप की जमानत पर पांच को सुनवाई
रांची . जमीन फर्जीवाड़ा मामले में निलंबित अंचल निरीक्षक (सीआई) भानु प्रताप प्रसाद की जमानत याचिका पर शुक्रवार को एसीबी की विशेष अदालत में सुनवाई हुई. इस दौरान एसीबी ने केस डायरी दाखिल करने के लिए कोर्ट से अतिरिक्त समय मांगा, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया. अब इस मामले में अगली सुनवाई पांच अगस्त 2025 को होगी. भानु प्रताप प्रसाद पर बड़गांई अंचल के राजस्व कागजातों से छेड़छाड़ करने और सरकारी दस्तावेजों को अपने घर में अवैध रूप से रखने का गंभीर आरोप है. इस संबंध में बड़गांई अंचल के तत्कालीन अंचल अधिकारी (सीओ) मनोज कुमार की शिकायत पर एक जून 2023 को सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी, जिसे बाद में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने टेकओवर करते हुए इसीआइआर दर्ज किया था. 13 अप्रैल 2023 को इडी ने भानु प्रताप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, तब से वे जेल में हैं. वहीं, बड़गांई की 8.86 एकड़ जमीन के एक अन्य फर्जीवाड़ा मामले में भी वे आरोपी के रूप में नामजद हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है