27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News 18 जुलाई से शुरू होगा बांग्ला सावन, चार सोमवारी व्रत

बांग्ला पंचांग के अनुसार इस वर्ष बांग्ला सावन माह की शुरुआत 18 जुलाई से हो रही है.

18 जुलाई से शुरू होगा बांग्ला सावन, चार सोमवारी व्रत

रांची.

बांग्ला पंचांग के अनुसार इस वर्ष बांग्ला सावन माह की शुरुआत 18 जुलाई से हो रही है. इस पावन माह में चार सोमवारी व्रत पड़ रहे हैं, जिसमें श्रद्धालु भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना और रुद्राभिषेक करेंगे. 21 जुलाई पहला सोमवारी, 28 जुलाई, चार अगस्त और अंतिम सोमवारी 11 अगस्त को होगी. इस बार सावन मास का समापन 18 अगस्त की सुबह 5:16 बजे होगा. इसी दिन 5:17 बजे सूर्योदय के साथ भाद्र महीने की शुरुआत हो जायेगी. पंडित अशोक मुखर्जी के अनुसार, 17 अगस्त को मनसा पूजा के साथ सावन मास की पूर्णाहुति की जाती है. पंडित मुखर्जी ने बताया कि बांग्ला सावन में विशेषकर सोमवार को व्रत रखा जाता है. इस अवधि में श्रद्धालु भोलेनाथ की विधिपूर्वक आराधना, रुद्राभिषेक और विशेष अनुष्ठान करते हैं. मंदिरों में शिवभक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है.

सावन में बजेगी शहनाई, भाद्र से विराम

बांग्ला पंचांग के अनुसार इस सावन मास में शुभ विवाह मुहूर्त की तिथियां भी निर्धारित हैं. 20, 21 और 31 जुलाई. एक, आठ और नौ अगस्त. इसके बाद भाद्र, आश्विन और कार्तिक मास में शहनाई नहीं बजेगी. अगली बार विवाह आयोजन के मुहूर्त अगहन माह से पुनः शुरू होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel