रांची. इंडियन बैंक हरमू की एटीएम में छेड़छाड़ का प्रयास करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में बैंक के मैनेज धर्मेश कुमार पांडेय ने अरगोड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि 14 जुलाई को 12 बजे के आसपास एटीएम से सायरन बजने के दौरान यह पाया गया कि एटीएम का तार और कुछ पार्ट्स क्षतिग्रस्त थे. सीसीटीवी देखने पर पता चला कि 13 जुलाई को बैंक की शाखा में स्थित एटीएम को क्षतिग्रस्त और चोरी का प्रयास किया गया. दो लोग एटीएम के करेंसी ट्रे से छेड़छाड़ करते दिखे. कुछ समय बाद वे लोग एटीएम पर फिर लौटे और नोट निकाले.
शराब के साथ जहानाबाद का युवक गिरफ्तार
रांची. रांची आरपीएफ की टीम ने ऑपरेशन सतर्क के तहत 16 जुलाई को रांची रेलवे स्टेशन और आसपास के क्षेत्रों में जांच अभियान चलाया. इस दौरान प्लेटफार्म संख्या-एक पर एक व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में ट्रॉली व पीठू बैग के साथ देखा. पूछताछ के बाद उसके बैग की तलाशी ली गयी, तब 30 लीटर शराब पाया गया, जिसकी कीमत 30, 900 रुपये आंकी गयी. आरोपी ने अपना नाम चिंटू कुमार बताया, जो बिहार के जहानाबाद जिला अंतर्गत मखदुमपुर थाना के कोयली का निवासी है. उसने स्वीकार किया कि वह ट्रेन संख्या 18624 से बिहार जा रहा था. वहां अधिक कीमत पर शराब बेचने की योजना थी. एएसआइ अनिल कुमार (फ्लाइंग टीम, रांची) ने शराब जब्त कर ली. जब्त शराब और आरोपी को उत्पाद विभाग, रांची को सौंप दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है