रांची. साहिबगंज में हुए खनन घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी दाहू यादव ने रांची स्थित पीएमएलए के विशेष कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है. इडी ने दाहू यादव समेत छह आरोपियों के खिलाफ पिछले दिनों पूरक आरोप पत्र पीएमएलए के विशेष कोर्ट में दाखिल किया था. इस पर कोर्ट ने संज्ञान नहीं लिया है. वहीं दाहू यादव 18 जुलाई 2022 को रांची के एयरपोर्ट स्थित इडी कार्यालय में पेश होने के बाद से फरार है. सुप्रीम कोर्ट ने अगस्त 2023 में दाहू को सरेंडर करने का आदेश दिया था, लेकिन इसके बाद भी वह कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ. इडी और सीबीआइ दोनों को ही दाहू यादव की तलाश है.
सिपाही के क्रेडिट कार्ड से 61 हजार की साइबर ठगी
रांची . अनुसंधान प्रशिक्षण स्कूल में पदस्थापित एवं राज्य पुलिस शिकायत प्राधिकार, झारखंड में प्रतिनियुक्त प्रदीप कुमार सिंह के क्रेडिट कार्ड से साइबर अपराधियों ने 61 हजार रुपये की ठगी कर ली. इस संबंध में उन्होंने साइबर थाना में केस दर्ज कराया है. आवेदन में कहा है कि पांच जुलाई को एक फोन कॉल आया. उसने कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड में इंश्योरेंस एक्टिव है, जिसे बंद करने के लिए दिये गये लिंक पर क्लिक करें. क्लिक करते ही क्रेडिट कार्ड से तीन बार में 61 हजार रुपये की निकासी हो गयी. इधर, प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद साइबर पुलिस कार्रवाई कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है