: इंस्टाग्राम में चैटिंग के जरिये हुई थी दोस्ती
वरीय संवाददाता, रांची
पलामू जिला से रांची पढ़ने आयी 28 वर्षीया एक छात्रा ने वायरलेस के एक सब इंस्पेक्टर रमेश भारती पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए महिला थाना में केस दर्ज कराया है. प्राथमिकी में युवती ने बताया है कि सब इंस्पेक्टर रमेश भारती मूल रूप से गढ़वा जिला के भवनाथपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वर्तमान में वह पुंदाग ओपी क्षेत्र में रहता है और सिमडेगा जिला में कार्यरत है. युवती के अनुसार, पहले इंस्टाग्राम में चैटिंग के जरिये दोस्ती हुई थी. सब इंस्पेक्टर ने उसे शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया. सब इंस्पेक्टर उसके रांची स्थित हॉस्टल में अक्सर कार से आता था और उसे कार में बैठाकर पुंदाग ओपी क्षेत्र स्थित अपने फ्लैट में ले जाता था. लेकिन युवती ने जब शादी करने की बात कही, तो उसने इनकार कर दिया. शादी के लिए दबाव डालने पर सब इंस्पेक्टर उसके साथ मारपीट करने लगा. पीड़ित युवती के अनुसार, रमेश भारती ने 13 जून 2025 को गाली देकर मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया. तब युवती 17 जून को रमेश भारती से मिलने सिमडेगा गयी, लेकिन वहां बस स्टैंड में ही उसके साथ मारपीट की गयी. युवती के अनुसार, मेरे पिता की तबीयत खराब होने की वजह से मैं गांव चली गयी थी. गांव से रांची लौटने में विलंब हुआ, इस वजह से देर से पुलिस को जानकारी दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है