खलारी. खलारी अंचल क्षेत्र में सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण के विरुद्ध प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है. विशेष रूप से खलारी तालाब और बैंक चौक के आसपास की भूमि पर किये गये अवैध निर्माण जल्द ही हटाये जायेंगे. इस संबंध में खलारी अंचल अधिकारी प्रणव अम्बष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में क्षेत्र का निरीक्षण किया गया था, जिसमें यह पाया गया कि कई लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर तेजी से अतिक्रमण कर अवैध निर्माण किया जा रहा है. निरीक्षण के पश्चात 11 लोगों को अतिक्रमण वाद के तहत नोटिस जारी किया गया था, जिसमे 11 में से 10 लोग कार्यालय में उपस्थित हुए और उन्होंने अपने-अपने पक्ष में जवाब प्रस्तुत किये. हालांकि सीओ ने स्पष्ट किया कि प्रस्तुत जवाब असंतोषजनक पाये गये हैं, इसलिए अब अगला नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया जायेगा. सीओ अम्बष्ट ने चेतावनी दी कि यदि निर्धारित समयावधि में अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो प्रशासन बलपूर्वक अतिक्रमण हटवायेगा. इस प्रक्रिया में आने वाला पूरा खर्च अतिक्रमणकारियों से वसूला जायेगा तथा उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. उन्होंने यह भी बताया कि खलारी अंचल क्षेत्र के अन्य हिस्सों में भी सरकारी जमीन पर किये गये अवैध कब्जों की जांच कर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर सीओ ने दिया सख्त संदेश, बलपूर्वक हटाने की चेतावनी
11 लोगों को अतिक्रमण वाद के तहत नोटिस जारी किया गया था
अतिक्रमण हटाने में आनेवाला खर्च अतिक्रमणकारियों से वसूला जायेगाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है