नामकुम.
प्रकृति पर्व सरहुल, रामनवमी व ईद को लेकर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें अखाड़ा धारियों, पूजा समिति के सदस्यों के साथ पर्व मनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. थाना प्रभारी ने शांतिपूर्ण तरीके से तीनों पर्व मनाने की अपील की. कहा किसी भी कार्य को सफल करने में सभी का सहयोग जरूरी है. सीओ कमल किशोर सिंह ने कहा कि क्षेत्र के लोग मिलनसार हैं. पर्व के दौरान आपसी सोहार्द्र बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. लोगों ने यातायात व्यवस्था, सड़क पर अतिक्रमण, शराब बिक्री पर रोक लगाने की मांग की. मौके पर जिप सदस्य रामोतार केरकेट्टा, मुखिया लक्ष्मी कुमारी, मंडल अध्यक्ष अशोक मुंडा, प्रकाश लकड़ा, महादेव मुंडा, अनिल वर्मा, बिरसा पाहन, पडहा अध्यक्ष प्रदीप तिर्की, संजीव सिंह, प्रदीप लकड़ा, गंगा लकड़ा, नान्हे कच्छप, अनिता तिर्की, किरण सांगा, मनोज सिंह, प्रदीप साहू, फिरोज खान, कासिम, पिंटू सिंह आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है