23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bakrid: बकरीद पर प्रशासन अलर्ट, संवेदनशील इलाकों की होगी निगरानी, पुलिस को दिये ये निर्देश

Bakrid: झारखंड में प्रशासन बकरीद को लेकर अलर्ट मोड पर है. इसे लेकर पुलिस को संवेदनशील इलाकों पर निगरानी रखने को कहा गया है. साथ ही सोशल मीडिया पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही है. 7 जून को बकरीद मनाई जा सकती है.

Bakrid: झारखंड में बकरीद को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर स्पेशल ब्रांच ने सभी जिलों के एसपी को अलर्ट कर दिया है. पुलिस को राज्य के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित संवेदनशील इलाकों और असामाजिक तत्वों के बारे में जानकारी दी गयी है. इसके साथ ही पुलिस को सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिये गये हैं.

7 जून को मनाई जा सकती है बकरीद

रिपोर्ट के अनुसार, सात जून को बकरीद मनायी जा सकती है. लेकिन चांद की स्थिति के आधार पर तारीख बदल भी सकती है. इस दिन बड़ी संख्या में लोग नमाज अदा करने के लिए इकट्ठा होते हैं, जिससे भीड़ बढ़ सकती है. सड़क पर भी नमाज अदा होने से यातायात प्रभावित हो सकता है.

इसे भी पढ़ें झारखंड का वो गांव, जहां से अंग्रेजों ने भगवान बिरसा मुंडा को किया गिरफ्तार

इसके अलावा बकरीद में कुछ राज्यों से ऊंट जैसे अवैध पशुओं की तस्करी की संभावना होती है, जिससे विवाद की स्थिति बन सकती है. इसका विरोध दूसरे पक्ष द्वारा किये जाने के कारण आपसी सौहार्द्र बिगड़ने की संभावना रहती है. रिपोर्ट में घटित घटना के बारे में पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी गयी है.

सोशल मीडिया पर रखें निगरानी

इधर, बकरीद को लेकर प्रशासन की ओर से पुलिस को सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं. कहा गया कि धार्मिक प्रमुखों से संपर्क कर नमाज के समय की जानकारी लेना सुनिश्चित करें. ऐसे स्थानों पर विशेष ध्यान दें, जहां सड़क पर नमाज होती है. ताकि यातायात बाधित न हो. इसके साथ ही दंगा फैलाने या अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखें और अवैध पशु तस्करी को रोकने के लिए सीमा पर जांच करें. इसके अलावा शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर समाधान निकालें. साथ ही सोशल मीडिया पर निगरानी रखें और धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करें.

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Weather Alert: 24 घंटे में बढ़ेगा तापमान, इन 8 जिलों में गरज के साथ वज्रपात की आशंका

Jharkhand Bandh: सिरमटोली रैंप विवाद में आदिवासी संगठनों का झारखंड बंद आज, JLKM ने किया समर्थन

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel