24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रथ यात्रा के सफल संचालन को प्रशासन तैयार : बीडीओ

शुक्रवार को राजपुत्री माधुरी मंजरी की अध्यक्षता में रातू गढ़ में शांति समिति की बैठक हुई.

प्रतिनिधि, रातू.

रातू राजमहल में 27 जून को आयोजित होनेवाले ऐतिहासिक रथ यात्रा की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए शुक्रवार को राजपुत्री माधुरी मंजरी की अध्यक्षता में रातू गढ़ में शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें बीडीओ शैलेंद्र चौरसिया व थाना प्रभारी रामनारायण सिंह ने कहा कि रथ यात्रा को सुचारू तरीके से संपन्न कराने में प्रशासन की ओर से कोई कोताही नहीं बरती जायेगी. प्रशासन अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन करेगा. सदस्यों की मांग पर क्षेत्र में रथ यात्रा के दौरान दो दिनों तक सरकारी शराब दुकानों को बंद रखने के लिए संबंधित विभाग में पत्राचार करने की बात कही गयी. रथ यात्रा के दिन रथ का रस्सा खींचने के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन द्वारा विशेष व्यवस्था करने की अपील की गयी. राज पुत्री माधुरी मंजरी ने भावुक भरे शब्दों में सभी से रथ यात्रा के सफल संचालन में सहयोग करने को अपील की. संचालन पृथ्वी नाथ शाहदेव ने किया. बैठक में प्रखंड प्रमुख संगीता देवी, उप प्रमुख रियाजुल अंसारी, पैलेस प्रबंधक दामोदर मिश्रा, राणा सिंह, जयंत कुमार पांडेय, हजारी प्रसाद, शिवपूजन साहू, मुखिया ज्योति देवी, रीता देवी, फूलकुमारी देवी, राणा सिंह, जयंत पांडेय, असलम अंसारी, अंजुम खान, अरशद अयुब, जितेश्वर मुंडा, हरि साहू, राजकुमार साव, अतुल राज ठाकुर समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

रथ यात्रा के सफल संचालन को लेकर शांति समिति की बैठकB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel