24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News स्टेट लाइब्रेरी में खरीदी जायेंगी नयी किताबें, लगेंगी टेबल-कुर्सियां

स्टेट लाइब्रेरी की अव्यवस्था को लेकर प्रभात खबर अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन गंभीरता से लिया है.

स्टेट लाइब्रेरी का हाल जानने पहुंचे डीइओ, विद्यार्थियों से की बातचीत, अव्यवस्था देख हुए परेशान

रांची. स्टेट लाइब्रेरी की अव्यवस्था को लेकर प्रभात खबर अखबार में खबर प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन गंभीरता से लिया है. गुरुवार को डीइओ विनय कुमार और जेइपीसी के कनीय अभियंता रंजय पांडेय लाइब्रेरी पहुंचे. लाइब्रेरी में मौजूद विद्यार्थियों से दोनों अधिकारियों ने बात की. विद्यार्थियों ने बताया कि बाथरूम गंदा रहता है. नाली भी जाम रहती है. कुर्सियां टूटी हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं की पुस्तकें नहीं रहती हैं. दोनों अधिकारियों ने लड़कियों के सेक्शन का भी निरीक्षण किया. टेबल-कुर्सी की कमी थी.

डीइओ विनय कुमार ने बताया कि यहां प्रतियोगी पुस्तकों की कमी है. विद्यार्थियों ने बताया कि यहां करेंट अफेयर्स, योजना जैसी मैग्जीन नहीं आती हैं. डीइओ ने बताया कि पुस्तकों की खरीद और लाइब्रेरी भवन के सुदृढ़ीकरण के लिए कुल 17.40 लाख रुपये विभाग से मिल चुके हैं. पुस्तकें उपलब्ध करा दी जायेंगी. छात्राओं के सेक्शन में जहां टेबल-कुर्सियां नहीं हैं वहां भी टेबल कुर्सियां दी जायेंगी. कनीय अभियंता रंजय पांडेय ने बताया कि लाइब्रेरी परिसर में बनी नाली काफी नीचे है, जिस वजह से पानी की निकासी नहीं हो पा रहा है. इसलिए परिसर में कहीं गड्ढा बनाकर पानी को जमा कर मोटर के जरिये पानी की निकासी करनी होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel