23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

होटल अशोक झारखंड सरकार को हस्तांतरित करने पर केंद्र के साथ बनी सहमति

डोरंडा (रांची) स्थित होटल अशोक को झारखंड सरकार के हस्तांतरित करने पर केंद्र और झारखंड के बीच सैद्धांतिक सहमति बन गयी है.

रांची. डोरंडा (रांची) स्थित होटल अशोक को झारखंड सरकार के हस्तांतरित करने पर केंद्र और झारखंड के बीच सैद्धांतिक सहमति बन गयी है. यह सहमति मंगलवार को नयी दिल्ली में राज्य के पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार और केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह चौहान के साथ हुई मुलाकात में बनी. इस मुलाकात में यह भी निर्णय लिया गया कि केंद्र और झारखंड द्वारा संयुक्त रूप से झारखंड में आइआइटीएम की तरह विशेष पर्यटन संस्थान की स्थापना की जायेगी. इसके अलावा स्वदेश दर्शन 2.0 के तहत चांडिल, नेतरहाट व तेनुघाट में इको टूरिज्म परियोजनाओं के विकास पर भी केंद्र के साथ सहमति बन गयी. जबकि एमओटी और राज्य सरकार के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मेले का आयोजन होगा. श्री सुदिव्य ने केंद्रीय मंत्री से राज्य के पुरातात्विक व विरासत स्थलों के संरक्षण एवं संवर्द्धन की योजना पर भी केंद्र से सहयोग करने का अनुरोध किया, ताकि झारखंड को राष्ट्रीय व वैश्विक पर्यटन मानचित्र पर एक विशिष्ट पहचान दिलाई जा सके. मंत्री श्री सुदिव्य ने केंद्रीय आवास एवं शहरी मंत्री मनोहर लाल खट्टर से भी मुलाकात की. इस मुलाकात में मंत्री सुदिव्य कुमार और केंद्रीय मंत्री के साथ झारखंड की प्रमुख नदियों के किनारे बसे हुए शहरी निकायों का नमामि गंगे परियोजना के तहत एसटीपी और इंटरसेप्शन एंड डायवर्जन योजना के लिये स्वीकृति दिलाने, दामोदर घाटी निगम से जल आवंटन संबंधी विषयों, रांची सीवरेज मैनेजमेंट परियोजना के तहत अरबन चैलेंज फंड तथा प्रदेश के प्रमुख शहरों में मेट्रो रेल परियोजना संबंधी विषयों पर चर्चा की गयी. केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल ने मंत्री सुदिव्य कुमार से कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार झारखंड के समग्र विकास के लिये पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel