23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की बोलीं, झारखंड में अब 1 एकड़ से कम वाले निजी तालाबों का भी होगा जीर्णोद्धार

Agriculture Minister Shilpi Neha Tirkey Inspection: कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि झारखंड में अब 1 एकड़ से कम वाले निजी तालाबों का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा. अगले वित्तीय वर्ष में तालाबों के जीर्णोद्धार में सीढ़ी निर्माण अनिवार्य होगा.

Agriculture Minister Shilpi Neha Tirkey Inspection: रांची-झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने सोमवार को रांची के कांके स्थित कृषि भवन का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि झारखंड में अब 1 एकड़ से कम में बने तालाबों का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा. अगले वित्तीय वर्ष में निजी तालाबों के लिए विभाग को प्लान तैयार करने का निर्देश दिया. नए निर्देश के अनुसार अब तालाब के जीर्णोद्धार के दौरान सीढ़ी का भी निर्माण कराया जाएगा. वर्तमान में निजी तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए कम से कम 1 एकड़ और अधिक से अधिक 5 एकड़ वाले तालाब की योजना चल रही है. इस योजना से बड़ी संख्या में किसानों के छोटे तालाबों का जीर्णोद्धार नहीं हो पा रहा है.

सब्जियों का एमएसपी तय करेगा कृषि विभाग


मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कृषि विभाग आने वाले समय में सब्जियों के MSP तय करने की दिशा में काम करेगा. उन्होंने कहा कि फूलगोभी या पत्तागोभी जैसी सब्जियों की दर दूसरे राज्यों के व्यापारी आकर कम कर रहे हैं. इससे स्थानीय किसानों को नुकसान उठाना पड़ता है.

50 फीसदी कर्मी और अधिकारियों के अवकाश पर रहने से नाराज थीं मंत्री


कृषि भवन में कर्मियों और अधिकारियों के छुट्टी पर चले जाने को लेकर नाराज दिखी. उन्होंने कहा कि क्रिसमस से लेकर नये साल या दूसरे पर्व-त्योहार मनाना जरूरी है, लेकिन इसका काम पर असर नहीं पड़े, इसका ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि औचक निरीक्षण के दौरान 50 प्रतिशत कर्मी और अधिकारी 15 से 20 दिनों के अवकाश पर हैं. झारखंड में पहले से ही सरकारी कर्मियों की कार्यसंस्कृति गड़बड़ रही है. इसमें सुधार जरूरी है और ऐसा करके हम विभाग की योजनाओं को समय पर पूरा कर सकते हैं.

हाईटेक नर्सरी में स्थानीय लोगों के लिए करें रोजगार सुनिश्चित


मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष की बजट राशि को खर्च करने के साथ-साथ अगले वित्तीय वर्ष के बजट की तैयारी में सभी को जुट जाना होगा. औचक निरीक्षण के दौरान जैविक खेती को लेकर दी गयी जानकारी पर भी मंत्री आश्चर्यचकित दिखीं. उन्होंने कहा कि इसके बारे में कितने लोग जानते हैं. पैकेजिंग, शॉर्टिंग और ग्रेडिंग को लेकर मंत्री ने JSLPS के पलाश ब्रांड का उदाहरण दिया. मंत्री ने कहा कि जब दूसरे विभाग द्वारा ये किया जा सकता है तो यहां क्यों नहीं? उद्यान विभाग द्वारा 27 एकड़ में बनायी जाने वाली हाईटेक नर्सरी में स्थानीय 2 से 3 हजार ग्रामीणों को रोजगार देने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि लोग रोजगार के लिए दूसरी जगह पलायन करते है. ऐसे में हाईटेक नर्सरी में रोजगार सुनिश्चित कर पलायन रोका जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Shilpi Neha Tirkey: पशुपालन मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने की घोषणा, झारखंड में अब प्रखंड स्तर पर लगेगा पशु बाजार

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel