24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Air India Express Flight Cancel: एयर इंडिया एक्सप्रेस की रांची-दिल्ली फ्लाइट रद्द, गुस्से में यात्री

Air India Express Flight Cancel: रांची से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को रद्द कर दिया गया. फ्लाइट रद्द होने की सूचना मिलते ही यात्री आक्रोशित हो गये. कुछ यात्रियों ने वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की. एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कोलकाता के रास्ते दिल्ली जाने का विकल्प दिया. दो सांसदों समेत कई यात्रियों ने इस विकल्प को चुना और रांची सें कोलकाता और फिर कोलकाता से दिल्ली गये.

Air India Express Flight Cancel: एयर इंडिया एक्सप्रेस की विमान संख्या आइएक्स-1200 (रांची-दिल्ली) फ्लाइट रविवार को रद्द कर दी गयी. इस फ्लाइट से झारखंड के 4 सांसदों को सोमवार से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र में भाग लेने के लिए जाना था. विमान में 180 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे. सांसद प्रदीप वर्मा ने बताया कि विमान दिल्ली से रांची अपने निर्धारित समय शाम 4:52 बजे आया. इसके बाद सभी यात्रियों को एक-एक कर विमान में बैठाया गया.

1:30 घंटे बाद भी ठीक नहीं हुई तकनीकी खराबी

विमान की जांच के क्रम में कुछ तकनीकी खराबी की जानकारी मिली. इसके बाद एयरलाइंस की ओर से उद्घोषणा की गयी कि विमान विलंब से उड़ान भरेगा. लगभग 1:30 घंटे तक विमान में आयी तकनीकी खराबी को दुरुस्त करने की कोशिश की गयी, लेकिन इसके बाद विमान को ग्राउंडेड घोषित कर दिया गया.

यात्रियों ने दूसरी फ्लाइट की मांग की

विमान के रद्द होने की सूचना मिलते ही यात्री आक्रोशित हो गये. एयरलाइंस के अधिकारियों से दूसरी फ्लाइट की व्यवस्था करने की मांग करने लगे. कई यात्रियों ने कहा कि जरूरी काम से वे जा रहे हैं, उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाये. एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिकारियों ने कुछ यात्रियों को रांची से कोलकाता के रास्ते दिल्ली जाने का विकल्प दिया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आदित्य साहू और प्रदीप वर्मा कोलकाता के रास्ते गये

कुछ यात्रियों के साथ-साथ सांसद आदित्य साहू और प्रदीप वर्मा ने इस विकल्प को चुना. वे लोग कोलकाता के रास्ते दिल्ली के लिए रवाना हो गये. 2 और सांसद कालीचरण सिंह मुंडा और विद्युत वरण महतो ने सोमवार को सुबह दिल्ली जाने की योजना बनायी. इधर, एयरलाइंस के अधिकारी ने कहा कि तकनीकी खराबी दुरुस्त नहीं हो पायी. इसलिए सोमवार को दिल्ली से कुछ पार्ट्स मंगाये गये हैं. तकनीकी खराबी को दूर करने के बाद ही विमान को दिल्ली भेजा जायेगा.

इसे भी पढ़ें

Good News for Palamu: पलामू के 105 गांवों के लिए खुशखबरी, नहर में छोड़ा गया मलय डैम का पानी

पश्चिमी सिंहभूम में होमगार्ड भर्ती के लिए शारीरिक जांच एवं परीक्षा 21 से, अपना शेड्यूल यहां चेक करें

Jharkhand Flood: साहिबगंज में मंडराया बाढ़ का खतरा, हर घंटे 1 सेमी बढ़ रहा गंगा का जलस्तर

झारखंड में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने 23-24 जुलाई के लिए जारी किया Red Alert

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel