24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खबर, समय से 3 घंटे पहले पहुंचे एयरपोर्ट, वरना नहीं मिलेगी एंट्री!

Airport News : नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, सभी हवाई अड्डों पर यात्रियों कि सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेकिंग की जायेगी. इस संबंध में एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर ट्वीट कर यात्रियों को विमान के प्रस्थान से 3 घंटे पहले एयरपोर्ट आने का निर्देश दिया है.

Airport News : भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ रहे तनाव के मद्देनजर सभी एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, सभी हवाई अड्डों पर यात्रियों कि सेकेंडरी लैडर पॉइंट चेकिंग की जायेगी. इस संबंध में एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर ट्वीट कर यात्रियों को विमान के प्रस्थान से 3 घंटे पहले एयरपोर्ट आने का निर्देश दिया है.

75 मिनट पहले बंद हो जायेगी चेक-इन

नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टर्मिनल बिल्डिंग में आगंतुकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके अलावा एयर मार्शल की भी तैनाती की जायेगी. इधर एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा है कि एयरपोर्ट पर सुरक्षा उपायों को बढ़ाने के संबंध में नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के आदेश के मद्देनजर देशभर के यात्रियों को विमान के प्रस्थान से 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी जाती है. प्रस्थान से 75 मिनट पहले ही चेक-इन बंद हो जायेगी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

एयरपोर्ट आने वाले वाहनों और सामानों की चेकिंग शुरू

रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सभी लोगों की विशेष जांच की जा रही है. सीआरपीएफ के जवान ने बताया कि आतंकी हमले के बाद एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सुरक्षा बरती जा रही है. कल गुरुवार से एयरपोर्ट की पार्किंग में प्रवेश करने वाले वाहनों और यात्रियों के सामानों की जांच शुरू की गयी. स्निफर डॉग्स की भी मदद ली जा रही है. रांची एयरपोर्ट से रोजाना 25 से 27 विमान दिल्ली, मुंबई, भुवनेश्वर, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, पटना और पुणे के लिए उड़ान भरती है.

इसे भी पढ़ें

गर्मी की छुट्टियां बिताने के लिये खास है झारखंड की ये 3 डेस्टिनेशन्स, घूमना न भूलें

LPG Price Today: 9 मई को आपको कितने में मिलेगा 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें कीमत

झारखंड सरकार का बड़ा फैसला, अब इस नए नाम से जाना जायेगा DSPMU

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel