AJSU Party Foundation Day: रांची-आजसू पार्टी 22 जून को अपना स्थापना दिवस बलिदान दिवस के रूप में मनाएगी. केंद्रीय स्तर पर मुख्य समारोह खेलगांव के हरिवंश टाना भगत इनडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया है. समारोह की तैयारी पूरी कर ली गयी है. राजधानी रांची को झंडे एवं बैनरों से सजाया गया है. पश्चिम बंगाल एवं राज्य के पलामू समेत विभिन्न जिलों से कार्यकर्ता रांची पहुंच रहे हैं. समारोह में झारखंड के 24 जिलों एवं 264 प्रखंडों से कार्यकर्ता भाग लेने पहुंचेंगे. सभी जिलों तथा प्रखंडों में भी समारोह में व्यापक तैयारी की गयी है. 22 जून 1986 को आजसू पार्टी की स्थापना की गयी थी.
आजसू पार्टी के ये नेता समारोह को करेंगे संबोधित
आजसू पार्टी स्थापना दिवस समारोह को केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो, केंद्रीय उपाध्यक्ष सह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक निर्मल महतो, मंत्री रामचंद्र सहिस, पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो, मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत, झारखंड आंदोलनकारी प्रवीण प्रभाकर, डोमन सिंह मुंडा, हसन अंसारी, राजेंद्र मेहता, हरेलाल महतो, यशोदा देवी, जिप अध्यक्ष निर्मला भगत, संजय मेहता समेत कई नेता संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें: Hemant Soren Gift: झारखंड के मेधावी ST स्टूडेंट्स को हेमंत सरकार की सौगात, मंत्री चमरा लिंडा का अफसरों को निर्देश
पश्चिम बंगाल और ओडिशा के भी कार्यकर्ता होंगे शामिल
स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिए पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम, मेदिनीपुर से कार्यकर्ताओं की एक टोली बादल महतो के नेतृत्व में खेलगांव पहुंच चुकी है. उनके वहीं ठहराने की व्यवस्था की गयी है. पलामू से भी कार्यकर्ताओं का एक जत्था पहुंच चुका है. समारोह में ओडिशा के कई इलाकों रायरंगपुर, बारीपाडा आदि से भी कार्यकर्ता आ रहे हैं.
तैयारी में जुटे नेता
उत्तरी छोटानागपुर में जहां सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, विधायक निर्मल महतो तथा लंबोदर महतो तैयारी में लगे हैं, वहीं दक्षिणी छोटानागपुर में डॉ देवशरण भगत, राजेंद्र मेहता, निर्मला भगत आदि ने सभी जिलों में बैठक की. कोल्हान में प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस, हरेलाल महतो, दामु बानरा, संथाल परगना में जोनाथन टुडू एवं प्रवीण प्रभाकर और पलामू में हसन अंसारी ने कार्यकर्ताओं को लामबंद किया.
झंडा-बैनर से सजी राजधानी रांची
समारोह की तैयारी को लेकर रांची महानगर के कार्यकर्ताओं ने पूरे शहर तथा खेलगांव को पार्टी के झंडा और बैनर से सजा दिया है और वरिष्ठ नेताओं के कटआउट चौराहों पर लगाए गए हैं. मोटरसाइकिल जुलूस निकाला जाएगा. विभिन्न मोहल्लों से महानगर कार्यकर्ता मोटरसाइकिल जुलूस की शक्ल में खेलगांव स्थित समारोह स्थल पहुंचेंगे.
ये भी पढ़ें: सावधान! झारखंड में फिर भारी बारिश की चेतावनी, ये तीन दिन रहें सतर्क