23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘हेमंत सोरेन सरकार को उखाड़ फेंकें’ बलिदान दिवस पर गरजे सुदेश महतो, मंईयां योजना और आरक्षण पर क्या बोले?

Ajsu Party Martyrdom Day: आजसू पार्टी के प्रमुख सुदेश महतो ने बलिदान दिवस पर कहा कि सरकार बनने के पहले यहां के युवाओं का सपना बेचा गया. इस सरकार को उखाड़ फेंकना होगा. मंईयां योजना से जिन 6.5 लाख लोगों को हटाया गया है, उन्हें कैसे पहले राशि दी गयी? इसकी जांच करके दोषियों पर कार्रवाई हो. आजसू पार्टी आबादी के आधार पर आरक्षण तय करने को लेकर लड़ेगी.

Ajsu Party Martyrdom Day: रांची-आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा कि राज्य सरकार को उसके स्वर्णिम सात माह का समय दे दिया गया. अब आजसू पार्टी के संघर्ष का समय आ गया है. अब पार्टी सरकार के कार्यकाल तक चुप नहीं बैठेगी. पार्टी के कार्यकर्ता निर्णायक भूमिका निभायेंगे. नौजवान सामने आयें और आज से ही संघर्ष में लग जायें. वे रविवार को खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत स्टेडियम में आजसू पार्टी की ओर से आयोजित बलिदान दिवस समारोह में बोल रहे थे.

युवाओं के सपने बेचे गए-सुदेश महतो


सुदेश महतो ने कहा कि सरकार बनने के पहले यहां के युवाओं का सपना बेचा गया. उन्होंने अपनी राजनीतिक हिस्सेदारी तो ले ली, लेकिन यहां के युवाओं की हिस्सेदारी मारी गयी. हमें अपनी हिस्सेदारी के लिए सामने आना होगा. संघर्षशील राजनीति करनी होगी. सरकार को उखाड़ फेंकना होगा. इस तरह युवाओं को हम रोजगार दे सकेंगे. उनके लिए अवसर तैयार कर सकेंगे. इस मौके पर रांची, हजारीबाग व गुमला से कई लोगों ने आजसू पार्टी का दामन थामा. पार्टी अध्यक्ष ने उनका स्वागत किया. समारोह स्थल पर रक्तदान शिविर लगाया गया, जहां बड़ी संख्या में लोगों रक्तदान किया.

ये भी पढ़ें: Damini Sabar: गुलगुलिया बस्ती में जन्म, ट्रेन में मांगी भीख, फिर भी नहीं मानी हार, अब आदिम जनजाति बिटिया के सपनों को लगे पंख

1986 से 2000 के बीच जैसा करना होगा आंदोलन


सुदेश महतो ने कहा कि झारखंड आंदोलन में जिस पार्टी (आजसू) का एक भी एमएलए और एमपी नहीं था, उसने ही सबसे बड़ा आंदोलन किया. वर्ष 1986 से लेकर 2000 तक जिस तरह आंदोलन हुआ, राज्य में आज वैसा ही आंदोलन करने का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि मेरी राजनीति को लेकर अलग लालसा है. जिसे राज्य के भविष्य की चिंता न हो, उसके मुख्यमंत्री होने का मतलब ही नहीं है. उन्होंने कहा कि अच्छे सामाजिक कार्यकर्ता को राजनीति में आना चाहिए. उन्होंने कहा कि यहां झारखंड आंदोलनकारी कौन हैं, इसे चिह्नित करने के लिए दुकान खोली गयी है. मंईयां योजना से जिन 6.5 लाख लोगों को हटाया गया है, उन्हें कैसे पहले राशि दी गयी. इसकी जांच करके दोषियों पर कार्रवाई हो. आजसू पार्टी आबादी के आधार पर आरक्षण तय करने को लेकर लड़ेगी.

सड़क पर उतरें, खनिज नहीं लूटने दें : चंद्रप्रकाश


पार्टी के वरीय उपाध्यक्ष व सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने कहा कि कार्यकर्ता पंचायतों तक जायें. सरकार ने जो लोगों को बरगलाया है, उसके बारे में बतायें. कार्यकर्ता सड़क पर उतरें. खनिज लूटने नहीं दें. यहां कोयला, लोहा व बालू की लूट हो रही है. प्रखंडों में भी लूट हो रही है.

सरकार को हटाने का लें संकल्प


विधायक निर्मल महतो ने राज्य की मौजूदा परिस्थिति में सुधार के लिए सबको एकजुट होकर आगे आना होगा. रामचंद्र सहित ने कहा कि वर्तमान सरकार ने जो वादा किया, उसे आज तक पूरा नहीं किया. पूर्व विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि झारखंड के नवनिर्माण व इस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेना होगा. मौके पर संजय बसु मल्लिक, डोमन सिंह मुंडा, देवशरण भगत, जिप अध्यक्ष निर्मला भगत, प्रवीण प्रभाकर, हसन अंसारी, हरेलाल महतो, बादल महतो, राजेंद्र मेहता, यशोदा देवी, संजय मेहता, बबलू महतो, टिकैत महतो आदि मौजूद थे.

शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि


कार्यक्रम स्थल पर स्वतंत्रता व झारखंड आंदोलन के शहीदों की तस्वीर लगा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. गांधी, पटेल से लेकर बिरसा मुंडा व अन्य आंदोलनकारियों की तस्वीर लगायी गयी थी. कार्यक्रम में युवाओं व महिलाओं की काफी भीड़ दिखी. राज्य के 264 प्रखंडों से लोग पहुंचे थे. समारोह में बंगाल व ओडिशा के भी कार्यकर्ता भाग लेने पहुंचे. रांची के विभिन्न इलाकों से पार्टी कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में मोटरसाइकिल से पहुंचे. यहां पहुंचने पर सुदेश महतो का पारंपरिक रूप से स्वागत किया हुआ.

ये भी पढ़ें: Heavy Rain Alert: सावधान! झारखंड में अगले 72 घंटे भारी बारिश की चेतावनी, 26 जून तक झूम कर बरसेंगे बादल

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel