AK Roy Death Anniversary: रांची-राजनीतिक सादगी, ईमानदारी और जन समर्पण के प्रतीक कॉमरेड एके रॉय की पुण्यतिथि पर भाकपा माले ने आज बोकारो के चलकरी में उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. सबसे पहले उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर एक मिनट का मौन रखा गया. श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संबंधित करते हुए भाकपा माले राज्य कमेटी के सदस्य भुवनेश्वर केवट ने कहा कि आज जन सवालों से ज्यादा अपने वेतन भत्ता और पेंशन बढ़ाने के लिए लच्छेदार भाषण देने वाले सांसदों और विधायकों को एके रॉय से सीखने की जरूरत है. उन्होंने तीन-तीन बार सांसद और विधायक रहने के बावजूद कभी पेंशन नहीं ली. कोयलांचल में मजदूर आंदोलन के नेता होने के बावजूद करप्शन की काली कालिख से बेदाग रहे.
श्रद्धांजलि कार्यक्रम को इन्होंने भी किया संबोधित
भाकपा माले पेटरवार प्रखंड सचिव पंचानन मंडल, युवा नेता राज केवट, खूबलाल नायक, लखी राम मांझी, शनिचर सिंह, कमल सिंह, जय कुमार नायक, शंकर मांझी, लखन प्रसाद नायक, सुगिया देवी समेत कई नेताओं ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम को संबोधित किया.
ये भी पढ़ें: Good News: पर्यटकों के लिए खुशखबरी! झारखंड में अब माइनिंग टूरिज्म का भी ले सकेंगे आनंद, ये है पैकेज
कौन थे एके रॉय?
सियासत के संत, मार्क्सवादी चिंतक और पूर्व सांसद एके रॉय का जन्म 15 जून 1935 को हुआ. 21 जुलाई 2019 को उनका निधन हुआ. आज उनकी पुण्यतिथि है. उन्होंने तीन बार संसद में धनबाद का प्रतिनिधित्व किया. वे देश के इकलौते सांसद थे, जिन्होंने जीवनभर पेंशन नहीं ली. धनबाद की राजनीति में अमिट छाप छोड़ने और अपनी सादगी से जनता के दिलों पर राज करने वाले एके राय की प्रशंसा विरोधी भी करते थे. ऐसी सादगी और ईमानदारी बहुत कम नेताओं में देखने को मिलती है. उन्हें देखकर यकीन नहीं होता था कि वे तीन-तीन बार विधायक और सांसद रह चुके हैं.