रातू.
शराब को न और जिंदगी को हां करना है. शराब ने कइयों की जिंदगी उजाड़ दी और कई के घर बर्बाद कर दिये. आपके क्षेत्र में यदि कोई शराब का अवैध कारोबार करता है तो इसकी सूचना स्थानीय थाना को दें. उक्त बातें डीएसपी मुख्यालय टू अरविंद कुमार ने रविवार को राज्य सरकार के निर्देशानुसार रांची पुलिस के सौजन्य से रातू स्थित फन कैसल पार्क के पास नशा मुक्ति जागरूकता अभियान को संबोधित करते हुए कही. थाना प्रभारी रामनारायण सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में युवा पीढ़ी नशे की चपेट में है. नशे में धुत हो वाहन ड्राइव कर रहे हैं और दुर्घटना का शिकार हो जा रहे हैं. उन्होंने जागरूकता अभियान में शामिल लोगों से नशा पर अंकुश लगाने के लिए लोगों को जागरूक करने की अपील की. कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को डीएसपी अरविंद कुमार ने नशा मुक्त समाज के निर्माण की शपथ दिलायी. कार्यक्रम में एएसआइ नवीन शर्मा समेत कई लोग उपस्थित थे.रांची पुलिस का रातू में नशा मुक्ति जागरूकता अभियानB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है