Ambedkar Jayanti : देशभर में आज बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर को उनकी जयंती पर नमन किया जा रहा है. विभिन्न संस्थानों में भीमराव आंबेडकर की जयंती मनायी जा रही है. झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) में भी विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सीयूजे के कुलपति प्रो क्षिति भूषण दास ने विद्यार्थियों से कहा कि बाबा साहेब के पदचिन्हों पर चलकर देश की सेवा करें.
बाबा साहेब के तीन मूलमंत्र
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को बाबा साहेब के योगदानों से अवगत कराया गया और उनके दिखाये मार्ग पर चलने की सलाह दी गयी. इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव के कोसल राव ने कहा कि उन्हें बाबा साहेब के जीवन से सीख लेनी चाहिए. बाबा साहेब के तीन मूलमंत्रों को हमेशा याद रखना चाहिए. शिक्षित बनो, संगठित हो और संघर्ष करो.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
सुनाया गया बाबा साहेब का उद्बोधन
कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ प्रतिभा वरवड़े (सहायक प्राध्यापक, सिविल इंजीनियरिंग विभाग) ने विद्यार्थियों को बाबा साहेब की जीवनी से परिचित कराया. विद्यार्थियों को बाबा साहेब का संविधान सभा में दिया गया उद्बोधन उनकी आवाज में सुनाया गया, जिसमें भारत को मजबूत करने और एकता की बात की गयी है.
बाबा साहेब के सम्मान में बनेंगे पंचतीर्थ
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर के सम्मान में बनाये जाने वाले पंचतीर्थ से संबंधित वीडियो दिखाया गया. डॉ रमेश उरांव ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया. कार्यक्रम में नैक अध्यक्ष, प्रो कुंज बिहारी पंडा, परीक्षा नियंत्रक, श्री बी बी मिश्रा, प्रो. पी के परिदा, डॉ अमरेंद्र कुमार, डॉ सुदर्शन यादव, डॉ संहिता सुचरिता समेत अन्य मौजूद थे. इस कार्यक्रम का संयोजन, डीन, छात्र कल्याण, डॉ अनुराग लिंडा द्वारा किया गया.
इसे भी पढ़ें
मंत्री हफीजुल हसन के विवादास्पद बयान पर झारखंड में मचा बवाल, भाजपा नेताओं ने निकाली भड़ास
कल्पना सोरेन ने मुश्किल दिनों में झामुमो को संभाला, संगठन में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
झारखंड में पॉपुलर ब्रांड की शराब के बढ़ेंगे दाम, विदेशी शराब की कीमतें होंगी कम